नई दिल्लीः कोरोना संकट से जूझ रही दिल्ली में नया आतंक टिड्डी दल ने मचाया है. राजस्थान और हरियाणा के कई शहरों से होते हुए अब उन्होंने राजधानी की ओर रुख किया और उनके दल का एक हिस्सा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दिशा की ओर है. हालांकि औपचारिक तौर पर दिल्ली सरकार ने कहा कि टिड्डी दल बॉर्डर पर है, राजधानी में नहीं पहुंचा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने जारी की है ऐडवाइजरी
टिड्डी दल के प्रवेश की आशंका के चलते दिल्ली सरकार ने इस ओर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ओर से टिड्डी दल से निपटने के लिए एडवायजरी जारी की गई है. जिला मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि टिड्डी दल का प्रभाव और खतरा कम करने के लिए हर तरह का इंतजाम करें. 



कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने की प्रेस वार्ता
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इस संकट के मद्देनजर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों के कई समूह दिल्ली के बॉर्डर पर जसोला घाटी में घुसे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वन विभाग को ढोल और DJ बजाने और केमिकल छिड़काव करने का आदेश जारी कर दिया है. इसी के साथ दक्षिण, पश्चिम और दक्षिणी-पश्चिमी जिले के DM को विभागीय आयुक्तों के जरिये निर्देश दिया गया है. इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.  


कुर्नूल में फैक्ट्री से लीक हुई अमोनिया, एक कर्मी की मौत, तीन बीमार


कोरोना पर पीएम मोदी: दुनिया के कई देशों से बेहतर है भारत की स्थिति