लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब लव जिहाद के मामलों पर अब और सख्त एक्शन लेने जा रही है. दरअसल राज्य सरकार ने सोमवार को विधानसभा में 'लव जिहाद' के मामलों को लेकर एक बिल पेश किया. इस बिल के मुताबिक लव जिहाद का मामला साबित होने पर आरोपी को उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा इस विधेयक में कानून से इतर धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग को भी अपराध के दायरे में लाने का जिक्र है. यह बिल मंगलवार को विधानसभा में पास कराया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा नहीं है कि लव जिहाद के खिलाफ यूपी में यह पहला कानून होगा. दरअसल साल 2020 में योगी सरकार लव जिहाद के खिलाफ पहला कानून लेकर आई थी. अब इसे और कड़ा करने का विधेयक आज विधानसभा में पेश किया गया है. धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 के मुताबिक लव जिहाद के मामलों में 1 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान था. 


सपा ने धार्मिक एंगल निकालने पर बोला हमला
इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी ने आपराधिक घटनाओं में धार्मिक एंगल निकालने वालों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि गुनहगार का कोई मजहब नहीं होता है, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, अगर वो किसी भी आपराधिक घटना में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन कुछ लोग जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में धार्मिक एंगल निकाल रहे हैं, वह निंदनीय है.


आजमी ने कहा-उरन में एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, इसमें आरोपी मुस्लिम निकला, तो कुछ लोगों ने इसे पूरे मुस्लिम समुदाय से जोड़ दिया, तो कुछ ने लव जिहाद का एंगल दे दिया, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से पूछना चाहता हूं कि शिलफाटा में एक पुजारी ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी, तो अब आप उसमें कौन- सा एंगल निकालेंगे? उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे. आपराधिक घटनाओं में इसी तरह धार्मिक एंगल निकालने लगेंगे, तो इससे समाज के विभिन्न तबकों के बीच में नफरत फैलेगी. कुछ लोग इसे लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकेंगे. इससे आम लोगों के बीच नफरत पैदा होगी.


ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: बारिश के बाद फिर उमस करेगी तंग, दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों में पड़ेगी गर्मी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.