राहुल गांधी को अयोध्या में घर का ऑफर, हनुमानगढ़ी के पुजारी बोले-यहां आकर रहें
अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के एक पुजारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी को 10वीं शताब्दी के एक मंदिर के परिसर में अपना आवास देने की पेशकश की है. हाल ही में सूरत की सेशंस कोर्ट ने मानहानि मुकदमे में राहुल गांधी को सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को एक के बाद एक कई झटके लगे.
नई दिल्लीः अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर के एक पुजारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी को 10वीं शताब्दी के एक मंदिर के परिसर में अपना आवास देने की पेशकश की है. हाल ही में सूरत की सेशंस कोर्ट ने मानहानि मुकदमे में राहुल गांधी को सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को एक के बाद एक कई झटके लगे. पहले तो उनकी लोकसभा सदस्यता रद हो गई. उसके बाद राहुल को अपना सरकारी आवास खाली करने का भी नोटिस दिया गया है.
कई लोगों ने अपने घर में रहने का दिया ऑफर
राहुल को सरकारी आवास खाली करने की नोटिस मिलने के बाद कई लोगों ने उन्हें अपने घर में रहने का ऑफर दिया है. इसी फेहरिस्त में अब हनुमान गढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास का नाम भी जुड़ चुका है. उनका कहना है कि वह राहुल गांधी का इस पवित्र शहर में स्वागत करते हैं और उन्हें अपना आवास देना चाहते हैं.
'राहुल गांधी को आना चाहिए अयोध्या'
संजय दास ने कहा, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक बार अयोध्या आना चाहिए और आकर हनुमानगढ़ी का दौरा करना चाहिए. यहां उन्हें पूजा-पाठ करनी चाहिए. मंदिर परिसर में कई सारे आश्रम हैं. वह हमारे आश्रम में निसंकोच आ सकते हैं और आकर रह सकते हैं. इससे हमें बेहद खुशी होगी.'
2016 में किया था अयोध्या मंदिर का दौरा
बता दें कि साल 2016 में राहुल गांधी ने अयोध्या के मंदिर का दौरा किया था. तब महंत ज्ञान दास ने उन्हें आशीर्वाद दिया था. वहीं, इस साल की शुरुआत में गाजियाबाद के लोनी से भारत जोड़ो यात्रा के तीन दिवसीय यूपी चरण के दौरान राहुल गांधी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से आशीर्वाद प्राप्त किया था.
'यात्रा की सफलता की कामना की थी'
इस दौरान गांधी को संबोधित एक पत्र में पुजारी ने उनके प्रयास में सफलता की कामना की थी और कहा था कि इस तरह का कार्य देश की भलाई के लिए किया जा रहा है. वास्तव में, यह काम सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के लिए है.
ये भी पढ़ेंः जनता ने करिश्मा देखकर वोट दिया, मार्कशीट पर नहीं: PM मोदी की डिग्री पर बोले अजित पवार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.