Maharashtra के पूर्व सीएम का राजनीति से रिटायरमेंट, जानें किसे सौंपी अपनी विरासत
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने राजनीति से रिटायरमेंट ले लिया है. सन्यास के साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी का एलान भी कर दिया है. इस बार वे लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र कांग्रेस के 83 वर्षीय दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे (Sushil Shinde) ने राजनीति से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर बेटी प्रणीति शिंदे (Praniti Shinde) का नाम आगे किया है. सुशील शिंदे ने बताया कि 2024 के चुनाव में उनकी लोकसभा सीट सोलापुर (Solapur) से बेटी प्रणीति चुनावी मैदान में उतरेंगी.
बोले- अब मैं रिटायर हुआ
दशहरे के एक कार्यक्रम में सुशील शिंदे ने कहा कि अब मेरी बेटी प्रणीति शिंदे सोलापुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. मैं अब रिटायर आदमी की तरह हूं और जहां जरूरत होगी वहां मदद जरूर करूंगा. बता दें कि शिंदे 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. 2014 में भी उनको हार का सामना करना पड़ा था.
कौन है प्रणीति शिंदे?
सुशील शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे की उम्र 42 वर्ष है. साल 2004 में उन्होंने मुंबई के सरकारी कॉलेज से वकालत की. प्रणीति सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा सीट से तीन बार की विधायक हैं. साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. सुशील शिंदे के एलान से पहले ही प्रणिति ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा कर दिया था. प्रणीति की मराठी के अलावा हिंदी और अंग्रेजी पर भी अच्छी पकड़ है. वे अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक बार प्रणीति ने कहा था कि योगी का स्थान मंदिर और मठ में है, राजनीति में नहीं.
ये भी पढ़ें- 'हमास और लश्कर से भी हाथ मिला सकते हैं उद्धव ठाकरे', सीएम एकनाथ शिंदे का जोरदार हमला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.