नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के खतरे के बीच शुरू बवाल फिलहाल तो थमता हुआ नजर आ रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से बंगाल में जांच के लिए भेजी गई टीम ने आरोप लगाया था कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें प्रभावित इलाकों में नहीं जाने दे रही हैं. लेकिन ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को जो चिट्टी लिखी है उसमें उन्होंने कार्रवाई में समर्थन का भरोसा दिया है.


पहले गृहमंत्रालय ने ममता को लिखी थी चिट्ठी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, कोरोना को लेकर पश्चिम बंगाल भेजी गई इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीम से सहयोग न करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार को इससे पहले चिट्ठी लिखी थी. गृह मंत्रालय ने अपनी टीम को काम से रोके जाने को आपदा प्रबंधन कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन बताया था.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्र से टीम भेजे जाने का विरोध किया था और इस राज्य में दखल बताया था.


कोरोना वायरस पर बदलते रहे हैं ममता के सुर


केंद्र से भेजी गई 5 टीमों को 7 ज़िलों में जाना था. टीम ज़िलों में पहुंच भी गईं, लेकिन सिर्फ़ कोलकाता में ही टीम को 3-4 जगहों पर जाने दिया गया. गौरतलब हो कि ममता बनर्जी कोरोना वायरस को लेकर शुरूआत से विवादित बयान देती आईं हैं.


4 मार्च 2020


  • करोना वायरस का डर दिल्ली हिंसा से भटकाने के लिये


3 अप्रैल 2020


  • पीएम मोदी की 5 अप्रैल को  दिए जलाने की अपील पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं क्यों प्रधानमंत्री मोदी के मामलों में नाक घुसाऊं"


6 अप्रैल 2020


  • कोविड-19 के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया साथ ही मुख्यमंत्री ने संकट की इस घड़ी में  'ओछी राजनीति' से बचने को कहा


7 अप्रैल 2020


  • एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने राज्य के उन लोगों के बारे में कोई भी अपडेट देने से मना कर दिया, जो पिछले महीने दिल्ली में एक धार्मिक सभा में शामिल हुए थे. 


8 अप्रैल 2020


  • तबलीगी जमात कार्यक्रम पर ममता बनर्जी बोलीं- रोग जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता 


इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ युद्ध में दुनिया में 1 नंबर पर PM मोदी! पढ़ें, सर्वे


वैसे ये कोई पहला मसला नहीं है जब ममता पीएम मोदी के विरोध में पहली बार सामने आई हों, ममता पहले भी कई मामलों में मोदी विरोध दिखा चुकी हैं. फिर चाहे वो रोंहिग्याओं का समर्थन हो या फिर शारदा घोटाले जांच में अड़ंगा और अब इस महामारी के खिलाफ अबतक तो ममता विरोध के स्वर में ही थीं, लेकिन अब शायद ममता भी केंद्र सरकार की मदद के लिए तैयार दिख रही हैं.


इसे भी पढ़ें: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कोहराम! जानिए, क्या है हाल?


इसे भी पढ़ें: साधुओं को कब मिलेगा इंसाफ? पालघर पहुंची CID टीम, BJP सरपंच को धमकी