`Mission 2024` के लिए ममता का `रण`: मोदी सरकार को बताया तानाशाह
10 राज्यों में सियासी दलों से संवाद में ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का रवैया तानाशाही है. मोदी सरकार लोकतंत्र को सर्विलांस स्टेट में बदलना चाहती है.
नई दिल्ली: शहीदी दिवस के बहाने अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मिशन 2024 यानि मिशन दिल्ली पर निकल पड़ी हैं. 21 जुलाई 1993 में कोलकाता में युवा कांग्रेस की रैली में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों को याद करते हुए ममता बनर्जी ने यूपी, गुजरात, त्रिपुरा और दिल्ली समेत कई राज्यों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया.
मोदी सरकार पर जमकर गरजीं दीदी
हर साल ममता बनर्जी शहीदी दिवस को सिर्फ कोलकाता में मनाती थी लेकिन इस बार वो लोकल से इसे नेशनल रूप देने की कोशिश की हैं, जो बता रहा है कि ममता की नजर कोलकाता के बाद दिल्ली पर है. हालांकि ममता का शहीदी दिवस तो बहाना था, दरअसल मोदी सरकार को आड़े हाथों लेना था.
ममता अपने वर्चुअल रैली में मोदी सरकार पर जमकर गरजीं. कोरोना से लेकर जासूसी तक ममता ने मोदी सरकार को खूब कोसा.
ममता ने पूछा, क्या ये लोकतंत्र है?
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा 'BJP के लोग तानाशाही चाहते हैं. वे कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दे रहे हैं. त्रिपुरा में उन्होंने हमारे लोगों को रैली नहीं करने दी. क्या ये लोकतंत्र है? चुनाव बाद हिंसा में कुछ नहीं हुआ. वे देश की संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं.'
ममता को नेशनल चेहरा बनाने के लिए उनके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, TMC से राज्यसभा सांसद यशवंत सिन्हा और हालही में TMC में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने मोर्चा संभाला है.
ममता दीदी का साथ देगी समाजवादी पार्टी
इसके लिए प्रशांत किशोर, कांग्रेस और NCP नेता शरद पवार से भी मुलाकात कर चुके हैं. उधर समाजवादी पार्टी (SP) भी ममता बनर्जी के समर्थन में उतर गई है. सपा से सांसद जया बच्चन ने ममता को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर ममता विपक्ष को लीड करेंगी तो SP उनका समर्थन करेगी.
हालांकि ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ही ऐलान कर दिया था कि वो बंगाल के बाद उनकी नजर दिल्ली की गद्दी पर है. एक तरफ ममता शहीद दिवस मना रही थीं तो दूसरी तरफ बंगाल में चुनाव बाद हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी भी शहीद दिवस मना रही थी.
अब बीजेपी ने ममता बनर्जी पर बंगाल का चुनावी मॉडल यानी विरोधियों की हत्या करने वाला मॉडल देश पर थोपने का आरोप लगाया है. तो शहीदी दिवस के बहाने ममता ने 2024 का रण सजा लिया है. बीजेपी को तानाशाह बताकर उन्होंने कहा है कि जासूसी के चलते मोबाइल में प्लास्टर चढ़ाया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.