नई दिल्ली. दिल्ली आबकारी नीति (delhi liquor scam) को लेकर सीबीआई जांच में घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें प्रस्ताव दिया है कि अगर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो उनके खिलाफ चल रहे सीबीआई और ईडी के मामले बंद कर दिए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिसोदिया ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि वह साजिशकर्ताओं और भ्रष्ट लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगे. बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. इस मामले में जांच एजेंसी ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है. 


मनीष सिसोदिया का दावा
सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है - ‘आप’ छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे. भाजपा को मेरा जवाब है - मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं. सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा. मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं. जो करना है कर लो.' 



बीजेपी का पलटवार
वहीं, मनीष सिसोदिया के आरोप पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'जिदगी भर औरंगजेब की इबादत की और चोरी और रिश्वतखोरी में जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए. केस माफ कराने और BJP में आने के लिए आपने कितने पापड़ बेलें है ये मीडिया और पोलिटिकल सर्कल में सबको पता है. पकड़े जाने पर हर भ्रष्ट, चोर, रिश्वतखोर ऐसे ही बिलबिलाता है.'


यह भी पढ़ें- CBI की केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और जांच शुरू, DTC बसों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.