कोरोना की जद में जकड़ा मार्केट, धड़ाम से गिर पड़ा
आरबीआई की पाबंदियां झेल रहे यस बैंक के शेयर में दो दिनों की तेजी पर भी ब्रेक लग गया. शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 15 फीसदी लुढ़क कर 24 रुपये के भाव पर गए. यस बैंक के शेयर बीते दो कारोबारी दिन में 70 फीसदी से अधिक चढ़ गए थे. बुधवार को शेयर 28 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सोमवार को बैंक के शेयर में 31.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
नई दिल्लीः लंबे समय से बाजार को कोरोना होने की आशंका जताए जाने के बीच गुरुवार को मार्केट कोरोना की जद में आ ही गया. इस वायरस ने शेयर मार्केट को अपनी जद में ऐसा जकड़ा कि वह सुबह से ही कमजोर महसूस करने लगा और धड़ाम से गिरा. इससे बाजार में कोहराम जारी है. WHO कोरोना को महामारी घोषित कर ही चुका है.
कोरोना के बढ़ते मामलों से सेंसेक्स में 2,500 अंक और निफ्टी में 734 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
इ्स साल की सबसे बड़ी गिरावट
सुबह 11 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,500 अंकों की कमजोरी के साथ 33,188 तक गिरा, वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 759 अंक की कमजोरी के साथ 9,699 तक लुढ़क गया है. निफ्टी, सितंबर 2017 के बाद इस स्तर पर आया है.
बीते एक हफ्ते में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 17 लाख करोड़ रुपये तक घट गया है. यानी निवेशकों को 17 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि इस साल एक दिन की ये सबसे बड़ी गिरावट है. लगातार हो रहे बिकवाली की वजह से सिर्फ शुरुआती 3 घंटों में निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
इसलिए हुई गिरावट, यस बैंक के शेयर भी 15 प्रतिशत लुढ़के
आरबीआई की पाबंदियां झेल रहे यस बैंक के शेयर में दो दिनों की तेजी पर भी ब्रेक लग गया. शुरुआती कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 15 फीसदी लुढ़क कर 24 रुपये के भाव पर गए. यस बैंक के शेयर बीते दो कारोबारी दिन में 70 फीसदी से अधिक चढ़ गए थे. बुधवार को शेयर 28 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए जबकि सोमवार को बैंक के शेयर में 31.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
वहीं मंगलवार को होली के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. कोरोना वायरस का प्रकोप ग्लोबली बढ़ता जा रहा है. इस बीच, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. इसके चलते अबतक दुनियाभर में कुल 1.25 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
निफ्टी में 716 अंकों की गिरावट
बाजार में यह गिरावट लगातार जारी है. 11 बजे तक सेंसेक्स में 6.74 फीसदी टूट कर 33,290 पर आ गया. सेंसेक्स में 2,407 अंकों की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह निफ्टी भी 6.85 फीसदी गिरकर 9,741.50 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया. NIFTY में 716 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस समय सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयर में देखने को मिल रही है.
पिछले तीन दिनों से मार्केट में गिरावट के बाद भी हरे निशान पर ट्रेड करने वाले यस बैंक के स्टॉक में आज 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. इस समय यह स्टॉक 23-24 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है.
रिलायंस की रैंकिंग खतरे में, दूसरी कंपनी हो सकती है देश की सबसे बड़ी कम्पनी
बुधवार को ये रहा हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, सत्र के आखिर में सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. बता दें कि मंगलवार को होली के त्योहार के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा.
'चाल'बाज चीन ने दुनिया से झूठ बोलकर छिपाया कोरोना से मौत का आंकड़ा?
डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला
सेंसेक्स में फिलहाल एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, रिलायंस इंड्स्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और टाटा स्टील लाल निशान से नीचे नजर आ रहे हैं. इसी तरह निफ्टी में एशियन पेंट, डॉ. रेड्डी, आइशर मोटर्स, भारती एयरटेल, सिबला और मारुति सुजुकी के शेयर में गिरावट है.
डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 61 पैसे फिसलकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में गहराने के कारण वैश्विक बाजार पर मंदी की आशंकाओं से देसी करेंसी में कमजोरी आई है. रुपया बीते सत्र में मजबूती के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, लेकिन वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और कोरोनावायरस को लेकर घरेलू बाजार में घबराहट के कारण रुपये में फिर कमजोरी आई है.