BJP और 'इंडिया' पर निशाना! मायावती की मांग, देश के नाम पर बनी पार्टियों पर रोक लगाए SC

मायावती ने हाल ही में साफ किया है कि वो एनडीए या फिर इंडिया किसी के भी साथ 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगी. अब मायावती ने कहा-हमारी पार्टी का इन दोनों जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी गठबंधनों से दूरी बनाए रखना पूरे तौर पर सही और जनहितैषी है.’

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2023, 08:06 PM IST
  • बीएसपी सुप्रीमो ने की मांग.
  • बोलीं- रोक लगाए सुप्रीम कोर्ट.
BJP और 'इंडिया' पर निशाना! मायावती की मांग, देश के नाम पर बनी पार्टियों पर रोक लगाए SC

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि देश के नाम पर बन रही पार्टियों और गठबंधनों पर तुरंत रोक लगाई जाए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नाम को संविधान से छेड़छाड़ की सोची-समझी रणनीति और षड्यंत्र बताया है. 

मायावती ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर देश के ऐसे सभी संगठनों और गठबंधनों पर रोक लगाए. उन्होंने , ‘भारत अर्थात इंडिया का चिर परिचित और गरिमामय संवैधानिक नाम है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पवित्र मानवतावादी और जनकल्याणकारी संविधान से अपने देश की सभी जातियों एव धर्मों को मानने वाले लोगों का अपार प्रेम, बेहद लगाव और सम्मान है. इसे बदलकर या इसके साथ छेड़छाड़ करके उनकी भावना के साथ कोई भी खिलवाड़ करना घोर अनुचित है.’ 

एनडीए और इंडिया के साथ गठबंधन नहीं करेंगी मायावती
बता दें कि मायावती ने हाल ही में साफ किया है कि वो एनडीए या फिर इंडिया किसी के भी साथ 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगी. अब मायावती ने कहा-हमारी पार्टी का इन दोनों जातिवादी, सांप्रदायिक और पूंजीवादी गठबंधनों से दूरी बनाए रखना पूरे तौर पर सही और जनहितैषी है.’

किसी बात पर शुरू हुआ बवाल
दरअसल जी-20 से संबंधित रात्रिभोज के निमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत (भारत के राष्ट्रपति)’ के तौर पर संबोधित किए जाने को लेकर मंगलवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. हालांकि अब केंद्र ने साफ कर दिया है कि ऐसी किसी बात पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. यानी देश का नाम भारत करने पर अभी कोई विचार नहीं है.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi से नए भवन में शुरू होगी संसद की कार्यवाही, बीच सत्र में होगा बदलाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़