मायावती को फिर लगा झटका, बसपा के छह बागी विधायक सपा में होंगे शामिल
पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले नेताओं के दल-बदल का खेल जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा के 6 बागी विधायक कल 30 अक्तूबर को सपा में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भी पिछले कुछ महीनों में कई बसपा नेताओं ने हाथी छोड़कर साइकिल की सवारी की है.
वहीं शुक्रवार को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक (Harendra Malik) और विधायक पंकज मलिक ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहे.
ये हैं बसपा के 6 बागी विधायक
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के छह बागी विधायक शनिवार को सपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. इनमें असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़) और सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर) शामिल हैं.
ये भी पढ़िए- ममता की मौजूदगी में लिएंडर पेस TMC में शामिल, जानें-चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले
जानें कौन हैं हरेंद्र मलिक
बता दें, हरेंद्र मलिक पहले भी समाजवादी पार्टी में रहकर 1998 और 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. हरेंद्र और पंकज ने अभी हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस के इन दोनों के इस्तीफे से करारा झटका लगा था.
हरेंद्र मलिक वेस्ट यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. उनके बेटे पंकज मलिक भी पूर्व कांग्रेस विधायक हैं. पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक प्रियंका गांधी के सलाहकार थे, जबकि पूर्व विधायक पंकज मलिक प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.
ये भी पढ़िए- शुक्रवार को भी जेल से बाहर नहीं आ पाए आर्यन खान, जानें क्यों नहीं हुई रिहाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.