ममता की मौजूदगी में लिएंडर पेस TMC में शामिल, जानें-चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले

अभिनेत्री और कार्यकर्ता नफीसा अली भी TMC में शामिल हुईं. नसीफा ममता बनर्जी के खिलाफ दक्षिण कोलकाता से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2021, 04:50 PM IST
  • ममता बनर्जी ने पेस को बताया छोटा भाई
  • पेस के पिता बंगाल में जन्में, पर गोवा मूल के
ममता की मौजूदगी में लिएंडर पेस TMC में शामिल, जानें-चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोले

पणजी: भारतीय टेनिस खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता लिएंडर पेस राजनीति में उतर आए हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में औपचारिक समारोह में तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा.

पेस के साथ ही अभिनेत्री और कार्यकर्ता नफीसा अली भी TMC में शामिल हुईं. नसीफा ममता बनर्जी के खिलाफ दक्षिण कोलकाता से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.

'गोवा में रहकर मैं अपने जड़ों में बदलाव लाना चाहूंगा'
वहीं टीएमसी में शामिल होते वक्त पेस ने कहा, मैं अब गोवा में भी रहता हूं. तो मेरा घर यहां है. मैं बंगाल में पैदा हुआ था, लेकिन अंत में, मैं एक बहुत ही देशभक्त भारतीय हूं. 

उन्होंने कहा, मेरे लिए, चाहे बंगाल हो या फिर गोवा या फिर विंबलडन. मेरे लिए यह देश को गौरवांवित करने जैसा है और गोवा में रहकर मैं अपने जड़ों में बदलाव लाना चाहूंगा.

ये भी पढ़िए-  Facebook का नया नाम Meta इन्हें नहीं आया रास, शेयर किए मजेदार Memes

चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप्पी
पेस ने मीडिया से यह सवाल नहीं लिया कि क्या वह गोवा से 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि कोलकाता में पैदा हुए, पेस के पिता गोवा मूल के हैं.

ममता बनर्जी की तारीफ
टेनिस स्टार ने कहा कि बनर्जी ने टेनिस में उनके करियर का समर्थन तब से किया था जब उन्होंने और उनके पिता ने उनसे समर्थन के लिए संपर्क किया था. उस वक्त वह देश की खेल मंत्री थीं और पेस तब 14 साल के थे.

पेस के पार्टी में शामिल होने पर बनर्जी ने कहा,मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस, वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं. मैं उन्हें तब से जानता हूं जब मैं भारत का खेल मंत्री थी. 

ये भी पढ़िए- गरजे अमित शाह, बोले-2017 से पहले लगता ही नहीं था कि यूपी बुद्ध और शिव की धरती है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़