तिरुवनंतपुरम: देश की सबसे कम उम्र की मेयर ने केरल के सबसे कम उम्र के एमएलए से रचाई शादी कल ली है. मेयर आर्या राजेंद्रन ने रविवार को एकेजी सेंटर हॉल में एक सादे समारोह में केरल के सबसे युवा विधायक और माकपा के युवा नेता सचिन देव से शादी कर ली. शादी में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. आर्या राजेंद्रन और सचिन देव दोनों ने सीपीआई-एम के संगठन एसएफआई और बालसंगोम में एक साथ काम किया था और दोस्त थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई दिखावा नहीं 
शादी एक सादे समारोह में संपन्न हुई. इसमें सचिन देव ने आर्या राजेंद्रन को सुबह 11 बजे लाल माला पहनाई. दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो कोई उपहार नहीं लेंगे और अगर कोई गिफ्ट देना चाहता है, तो वे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे सकते हैं या फिर राज्य के कुछ अनाथालयों को दान दें. शादी में किसी तरह का कोई दिखावा नहीं था और इसे एक छोटे से समारोह के रूप में आयोजित किया गया.


मार्च में हुई थी सगाई
हालांकि, राज्य के लगभग सभी वरिष्ठ माकपा नेता अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल हुए. राज्य के मंत्रियों, विधायकों, विपक्षी पार्टी के नेताओं और तिरुवनंतपुरम निगम पार्षद भी शादी में शामिल हुए. दोनों की सगाई 6 मार्च को इसी जगह एकेजी सेंटर हॉल में हुई थी. सचिन देव स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव और केरल के सबसे कम उम्र के विधायक हैं जो कोझीकोड जिले के बालूसेरी के रहने वाले हैं. आर्या राजेंद्रन 21 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम निगम की मेयर बनी. वो देश की सबसे कम उम्र की मेयर हैं. 

ये भी पढ़ें-  एलन मस्क ने नासा को दिए सुझाव, बताया क्यों फेल हुआ आर्टेमिस-1, कैसे जाना है चांद पर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.