नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया है. एंटीगुआ ऑब्जर्वर ने बताया कि चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोकसी के रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी, जिससे भगोड़े व्यवसायी की तलाश शुरू हो गई. स्थानीय मीडिया एंटीगुआ न्यूज रूम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स के कमिश्नर एटली रॉडने ने कहा था कि बल चोकसी के ठिकाने का पता लगा रहा है, जो कथित तौर पर लापता है.

सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि इंटरपोल द्वारा पूर्व में जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे पकड़ा गया था. हालांकि, सीबीआई के एक अन्य सूत्र ने कहा कि एजेंसी को अभी तक चोकसी को पकड़ने के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है. 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगुआ और बरबुडा में रह रहा है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.