जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों ने गैर कश्मीरी को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, जिसमें मजदूर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने एक गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक मजदूर की पहचान बिहार के मधेपुरा के रहने वाले मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बांदीपोरा के सदुनारा में देर रात आतंकवादियों ने मोहम्मद अमरेज पर गोलियां चला दीं. गोली लगने के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
कश्मीर पुलिस जोन ने ट्वीट कर बताया, "मध्यरात्रि के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा में मजदूर मोहम्मद अमरेज़ पुत्र मोहम्मद जलील, निवासी मधेपुरा बेसरह, बिहार को गोली मारकर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया."
बता दें कि इससे एक दिन पहले गुरुवार को राजौरी में आत्मघाती हमले की कोशिश करने वाले दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था. इस दौरान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी ने ऑपरेशन के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.