नूपुर शर्मा के मामले में कूदा अल्पसंख्यक आयोग, दिल्ली पुलिस से मांगी ये रिपोर्ट
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने नूपुर शर्मा के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बयान को लेकर बीजेपी ने हाल में अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में दिल्ली पुलिस से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है. आयोग ने कहा है कि किसी को भी लोगों की भावनाएं भड़काने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के अनुसार, आयोग की ओर से आठ जून को दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र भेजकर नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.
दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
इकबाल सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को कहा, ‘‘पुलिस से 22 जून तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद हम आगे कदम उठाएंगे.’’ लालपुरा ने कहा, ‘‘सबको संयम रखना चाहिए. सबको एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए किसी को भी लोगों की भावनाएं भड़काने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.’’
उनका कहना है, ‘‘देश की 135 करोड़ की आबादी है. एकाध प्रतिशत हर समाज में अपराधी किस्म के लोग होते हैं. ऐसा आज से नहीं है, बल्कि शुरू से है. एक व्यक्ति या 10 व्यक्ति के काम को समूचे देश या पूरे समाज का काम नहीं बोल सकते.’’
कई मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई
यह पूछे जाने पर कि क्या नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ अब तक की कार्रवाई से आयोग संतुष्ट है, उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी (भाजपा) ने अपना काम किया. उन्होंने निलंबन और निष्कासन की कार्रवाई की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.’’
भाजपा ने गत रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और अपनी दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद पर दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें- जुमे की नमाज़ के बाद दिल्ली जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.