Yogi Modi Edited Videos: सोशल मीडिया का जमाना है और भारत देश एक स्वतंत्र देश है. ऐसे में कुछ लोग जो मन में आए वह कर रहे हैं. चाहे इससे किसी की अपमान हो जाए. सोशल मीडिया यूजर्स अपने मजे को व वायरल होने के चक्कर में ऐसी वीडियो बनाने लगे हैं जिसमें मर्यादा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री व किसी राज्य के मुख्यमंत्री के चेहरे का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को भी नहीं बक्शा जा रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेट का जमाना है, लेकिन इसका गलत उपयोग करना कतई सही नहीं है. पिछले काफी समय से सीएम योगी की एक दो वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक में उनको एक लड़की के साथ भोजपुरी गाने पर नाचते हुए दिखा गया है. वहीं दूसरे वीडियो में ट्रेंडिंग गाने पर नाचते हुए दिखा गया. इससे मकसद कुछ भी हो, लेकिन ऐसे देश के सम्मानित सीएम का यूं वीडियो बनाना दंड के लायक है.


अब हुआ भी कुछ ऐसा. पुलिस ने मोदी, योगी व महात्मा गांधी के चेहरे का गलत इस्तेमाल करने व उनके फेक वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर काफी समय से देश के बड़े राजनेतिक नेताओं के फेक वीडियो वायरल हैं. अब जहां सामाजिक कार्यकर्ता व सार्वजनिक वक्ता नेहा सिंह राठौर नामक एक X यूजर ने मंगलवार को यह वीडियो पोस्ट किया. जिसके बाद इसे बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी. राठौर ने वीडियो की निंदा की और इसको बनाने के पीछे की मंशा पर सवाल उठाए.


राठौर ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने अपने राज्य में महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई प्रयास किए हैं. कुछ घटिया स्ट्रीट रीलर्स चंद व्यूज के लिए योगी जी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?'


उन्होंने कहा, 'केवल यही नहीं, प्रधानमंत्री और महात्मा गांधी के वीडियो को भी किस तरह एडेड करके सस्ती लोकप्रियता के लिए अपलोड किया जा रहा है.'



राठौर की पोस्ट में बलिया पुलिस को भी आड़े हाथों लेते हुए उनसे त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने पूछा, 'इस घटिया स्ट्रीट रीलर के खिलाफ कार्रवाई कब की जाएगी?'


पुलिस ने क्या कहा?
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि साइबर थाने के मीडिया सेल के प्रभारी प्रवीण सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कॉन्सर्ट में नाचते हुए एक एनिमेटेड मीम पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी, जो अमेरिकी रैपर लिल याची की वायरल टेम्पलेट पर आधारित थी.


मोदी एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब दे रहे थे, जो तस्वीरों और वीडियो के अपने हास्यपूर्ण एडेड के लिए जाना जाता है.


एक्स यूजर @Atheist_Krishna ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'तानाशाह' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करवाएगा.'


प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया, 'आप सभी की तरह, मुझे भी खुद को नाचते हुए देखकर बहुत मजा आया. 'उन्होंने आगे कहा, 'चुनाव के चरम मौसम में ऐसी रचनात्मकता वाकई बहुत खुशी देती है! #PollHumour.'


ये भी पढ़ें- ATM Cash Deposit Limit: SBI, PNB और यूनियन बैंक के ग्राहक एक दिन में ATM से कितना कैश कर सकते हैं जमा? चेक करें लिमिट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.