Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
मोरबी पुल हादसे का पीएम मोदी ने संज्ञान लेते हुए गुजरात के सीएम से बात की और पीड़ितों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया. गुजरात की इस घटना पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख जताया है.
नई दिल्ली: गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे में अभी तक 90 लोगों के शव बरामद हुए है. हादसे में अभी भी 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. गुजरात की इस घटना पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख जताया है. मोरबी पुल हादसे का पीएम मोदी ने संज्ञान लेते हुए गुजरात के सीएम से बात की और पीड़ितों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया.
पीएम मोदी जताया दुख
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पटेल और अधिकारियों से बात की है. वे इस समय , गुजरात में हैं. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बचाव अभियान के लिए दलों को तत्काल तैनात करने को कहा है. उन्होंने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है.
राष्ट्रपति समेत इन नेताओं ने प्रकट की संवेदना
हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी ने मुझे चिंतित कर दिया है. मेरी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं गुजरात के मोरबी में पुल हादसे में प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि राहत और बचाव के प्रयासों से पीड़ितों को राहत मिलेगी.
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुजरात के मोरबी शहर में एक केबल पुल टूटने की घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी के सुरक्षित बचने की प्रार्थना की. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से एक ट्वीट में कहा, "गुजरात के मोरबी में दुखद घटना के बारे में सुनकर व्यथित हूं. मैं सभी के सुरक्षित बचने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं."
सीएम योगी और राहुल गांधी ने भी जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुजरात के मोरबी में पुल टूटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावित लोगों की रक्षा करें."
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि पुल टूटने की खबर बहुत दुखद है. उन्होंने भी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से घायलों की हरसंभव मदद करने की अपील की है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है. ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं." एक दूसरे ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें.
यह भी पढ़ें: 7 महीने से बंद था मोरबी पुल, मरम्मत के बाद 6वें दिन ही हुई भयावह दुर्घटना, 90 की मौत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.