MP में तेज हुई जुबानी जंग, शिवराज बोले- कमलनाथ, दिग्विजय का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. अब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. अब राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है.
दरअसल सीएम शिवराज की यह प्रतिक्रिया कमलनाथ के उस बयान की प्रतिक्रिया मानी जा रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में बहुसंख्यक आबादी हिंदू है इसलिए हिंदू राष्ट्र का मुद्दा बहस का नहीं है. कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या वो हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया- 'हर व्यक्ति का अपना दृष्टिकोण है. वर्तमान में अगर देश की 82 प्रतिशत जनसंख्या हिंदू है तो हम कौन से देश हैं? मैं सेकुलर हूं और मैं वो हूं जो संविधान में लिखा है.'
क्या बोले दिग्विजय
जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह से कमलनाथ के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शपथ संविधान की ली है और बातें हिंदू राष्ट्र की कर रहे हैं, उसे सबसे पहले इस्तीफा देना चाहिए
क्या बोले शिवराज सिंह
इस प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज ने कहा है कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है.शिवराज ने कहा- इन नेताओं को न हिंदुत्व से कुछ मतलब है और न ही देश या समाज से. ये बस वो कहते रहते हैं जो वोट पाने के लिए के लिए सही लगता है. उन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.