नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी लोकसभा सीट वाराणसी पहुंचे. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर जानकारी दी है-काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की और भगवान महादेव से देश के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने पोस्ट के जरिए पूरे दिन के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा-दिन की शुरुआत काजीरंगा नेशनल पार्क से की और चाय के बागान देखे. इसके बाद सुंदर शहर इटानगर गया जहां पर मुझे विशेष स्वागत मिला. जोरहाट में लचित बोड़फुन की प्रतिमा ने मन मोहित कर लिया और वहां पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा बना. इसके बाद सिलिगुड़ी में उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सभी जगह लोगों की हमारी सरकार के लिए प्रशंसा बेहतरीन थी. 



बता दें कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार एवं वंशवादी राजनीति के मुद्दे पर शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल TMC और कांग्रेस जैसी पार्टियों को केवल अपने परिवारों के विकास की चिंता है. उन्होंने सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.


उन्होंने कहा-पश्चिम बंगाल से भ्रष्ट TMC सरकार को अपदस्थ करने का मार्ग लोकसभा चुनावों से खुलेगा. मैंने देश की माताओं को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करते देखा है. यही कारण है कि मैं स्वच्छता, मुफ्त बिजली, बैंक खाते और नल से जल पर जोर देता हूं. लेकिन यहां पहले वाम मोर्चा और फिर टीएमसी सरकार ने राज्य के लोगों की मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज किया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.