राज्यसभा में कृषि मंत्री, `किसानों के खून से खेती सिर्फ कांग्रेस कर सकती है`
राज्यसभा में कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार ग्रामीण विकास के लिये काम कर रहे है. हर सरकार प्रथम कर्तव्य होता है कि वो गांव, गरीब और किसान को प्राथमिकता दे.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों पर देश भर में हंगामा हो रहा है. विपक्ष कई दिनों से कृषि मंत्री से जवाब मांग रहा था और कई सवाल खड़े कर रहा था. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में सभी सवालों के जवाब खुलकर दिये. उन्होंने कहा कि इस देश में मोदी सरकार ने किसानों की प्रगति और उनकी उन्नति के लिये सबसे ज्यादा काम किये. कांग्रेस सरकार मनरेगा के माध्यम से गड्ढे खुदवा रही थी और हमारी सरकार ने इस योजना का परिमार्जन किया.
कांग्रेस ने किसानों के खून से खेती थी- तोमर
राज्यसभा में कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर बहुत बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इतने सालों तक कांग्रेस ने किसानों के खून की खेती की. पंजाब में किसान दोहरा रवैया दिखा रही है. हरियाणा में सत्ता में रहते हुए कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने किनों के साथ अत्याचार किया. तोमर की इस बात पर कांग्रेस में खूब हंगामा हुआ.
ग्रामीण विकास के काम तेजी से चल रहे- नरेंद्र सिंह तोमर
राज्यसभा में कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार ग्रामीण विकास के लिये काम कर रहे है. हर सरकार प्रथम कर्तव्य होता है कि वो गांव, गरीब और किसान को प्राथमिकता दे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने की रही है. इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को नया स्वरूप दिया, उज्ज्वला योजना से सबको रसोई गैस उपलब्ध कराई. सौभाग्य योजना से बिजली उपलब्ध कराई. सबको शौचालय दिया.
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य- नरेंद्र सिंह तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस समय किसानों की आय दोगुनी करने पर काम कर रही है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. नरेंद्र तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि माना कि आपने मनरेगा शुरू की, लेकिन आपके समय में इसमें गड्ढे ही खोदे जाते थे. हमने इसे परिमार्जित करने का काम किया.
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card: भूल गए हैं अपना UID नंबर, जानने के लिए इन आसान Steps को फॉलो करें
किसान देश की सबसे बड़ी ताकत
आपको बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर बोल रहे हैं. उन्होंने किसानों को ‘हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत’ बताया. तोमर ने कांग्रेस के आनंद शर्मा के एक सवाल के जवाब में कहा कि वित्तमंत्री जी से मैं पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ाने की अपील करूंगा. दरअसल आनंद शर्मा ने अपील की थी कि सरकार इस योजना का पैसा बढ़ा दे क्यों कि कोरोना काल में किसानों का बहुत नुकसान हुआ है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.