National Herald Case: सोनिया गांधी आज फिर होंगी ईडी के सामने पेश, कल भी 6 घंटे चली थी पूछताछ
मंगलवार को ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा अलग अलग हिस्सों में व्यापार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. इस दौरान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कई सारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया. मंगलवार को पुलिस द्वारा राहुल गांधी को भी हिरासत में लिया गया.
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार को फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. मंगलवार को सोनिया गांधी से दूसरे दौर की पूछताछ की गई थी. मंगलवार तक सोनिया गांधी से करीब 6 घंटों तक पूछताछ का दौर चला था.
हिरासत में लिए गए थे राहुल गांधी
मंगलवार को ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस द्वारा अलग अलग हिस्सों में व्यापार विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. इस दौरान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कई सारे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया. मंगलवार को पुलिस द्वारा राहुल गांधी को भी हिरासत में लिया गया.
राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए पीएम पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कल ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना भी साधा. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि, देश के ‘राजा’ का हुक्म है- जो बेरोजगारी, महंगाई, गलत जीएसटी, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा- उसे कारागृह में डाल दो. भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे.
कल राहुल गांधी के साथ ईडी कार्यालय पहुंची थी सोनिया
मंगलवार को सोनिया गांधी लगभग 11 बजे के आस पास पूछताछ के लिए हाजिर हुई थीं. इस दौरान सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. कल सोनिया से दो शिफ्ट में करीब 6 घंटे तक की पूछताछ की गई थी.
21 जुलाई को भी हुई थी पूछताछ
नेशनल हेराल्ड मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बीते 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ईडी करीब दो घंटे पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि बीते महीने जून में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी. तब भी कांग्रेस ने लगातार 5 दिन प्रदर्शन किया था.