Nawab Malik: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन के आरोप में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से ईडी बुधवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है. ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2022, 03:53 PM IST
  • मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार हुए नवाब मलिक
  • ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था कार्यालय
Nawab Malik: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन के आरोप में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक से ईडी बुधवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है. ईडी कार्यालय से बाहर आने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था कार्यालय

महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार और केंद्र के बीच बढ़ते वाकयुद्ध के बीच, राज्य के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार सुबह ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया था.

सूत्रों ने बताया कि नवाब मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से बाहर निकलने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा- 'हम जीतेंगे, झुकेंगे नहीं'.

अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्शन का है आरोप

नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को न्ल्न्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. उन पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन का आरोप है. 

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने ईडी से पूछ्ताछ के दौरान नवाब मलिक का नाम लिया था. इसके बाद ही ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था.

नवाब मलिक पर यह भी आरोप है कि उनके हसीना पारकर के करीबी माने जाने वाले सलीम पटेल के साथ व्यावसायिक संबंध हैं.  

यह भी पढ़िए: राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़