नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठजोड़ करने को इच्छुक नहीं हैं. उनका यह बयान एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील की ओर से शिवसेना नीत महाविकास आघाडी (एमवीए) के साथ गठजोड़ करने की पेशकश करने के एक दिन बाद आया है.
शिवसेना भी ठुकरा चुकी है गठजोड़ की पेशकश
बता दें कि शिवसेना गठजोड़ के लिए जलील की पेशकश को पहले ही ठुकरा चुकी है. पवार ने पुणे जिले के बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस (जलील के) बयान को पढ़ रहा हूं , लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह (असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ गठजोड़ करना) हमारी पार्टी का रुख नहीं है.’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘वे (एआईएमआईएम) गठबंधनों के बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन वे जिन राजनीतिक दलों के बारे में बात कर रहे हैं उन्हें पहले इस तरह के प्रस्तावों को स्वीकार करना चाहिए.’
'एआईएमआईएम ने की है गठजोड़ की पेशकश'
पवार ने कहा कि हालांकि एआईएमआईएम ने राज्य स्तर पर गठजोड़ की पेशकश की है, लेकिन इस तरह के गठबंधन बनाने के लिए राजनीतिक दलों की राष्ट्रीय समिति की मंजूरी चाहिए होगी. राकांपा प्रमुख ने एक अन्य कार्यक्रम में पुणे में एक और हवाई अड्डा के लिए अधिकारियों के साथ एक संभावित बैठक के बारे में बात की. हालांकि, नये हवाई अड्डे के स्थान को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है.
'शिवसेना-एआईएमआईएम गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा'
इससे पहले गठजोड़ को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उधर, पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना-एआईएमआईएम से गठबंधन करे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
फडणवीस का कहना है कि लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और हम जो काम करते हैं, उसे देखकर वोट दिए हैं. बाकी सारे दल एक जैसे हैं, यदि ये सब मिल भी जाएं तो कोई फर्क नहीं आएगा. लेकिन ये देखना है कि शिवसेना और एआईएमआईएम किस प्रकार साथ में आते हैं.
यह भी पढ़िएः इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट आएंगे भारत, इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी से होगी बातचीत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.