भारत में कोरोना के कुल केस 2 लाख के पास! जानिए, TOP-5 राज्यों का क्या है हाल?
देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. बीते 24 घंटे में 204 लोगों की मौत हो गए, जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 98 हजार के पार पहुंच गया. 95 हजार से ज्यादा ठीक हुए, लेकिन 5 राज्यों पर कोरोना का कहर तेजी से बरप रहा है..
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने करीब ढाई महीने पहले जंग छेड़ी थी. चार लॉकडाउन के बाद आज देश अनलॉक 1 के जरिए इस जंग को आगे बढ़ा रहा है. जब तक इस वायरस से निपटने की कोई कारगर दवा नहीं बन जाती, तब तक सावधानी और बचाव ही इससे मुकाबले का हथियार हैं.
2 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
जंग मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं, इस बीच वायरस के बढ़ते संक्रमण के नए आंकड़े सामने आ गए हैं. सोमवार को देश भर में कोरोना के 8171 नए मामले सामने आए. जबकि 204 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली.
देश में अब तक 5598 लोगों की मौत हुई
सोमावर को आए आंकडों को मिला दें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 198706 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें तो देश में 97581 केस हैं. वहीं 95527 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5598 हो गई है.
देश के Top-5 कोरोना संक्रमित राज्य
साफ है कि भारत में कोविड-19 की रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं हो रहा है. आपको देश के टॉप 5 कोरोना संक्रमित राज्यों के ताजा मामलों से रूबरू करवाते हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमितो की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इस वायरस का कहर देश के 28 राज्यों में बरपा हुआ है. वहीं 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इस कोरोना के लपेटे में हैं. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित 5 राज्यों का जिक्र करें, तो महाराष्ट्र इसमें पहले पायदान पर आता है.
1). महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
सोमवार को महाराष्ट्र में 2 हजार 361 नए मरीज सामने आए. जबकि 76 लोगों ने को इस वायरस ने मौत के मुंह में ढकेल दिया. महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है. सूबे में 2362 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 30 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं. पूरे राज्य में अभी 37 हजार 543 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र कोरोना से देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य भले ही हो लेकिन अब यहां से राहत भरी खबर भी आने लगी है. बीते 6 दिनों से यानी 26 मई से 31 मई तक भारत के कुल कोरोना मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 43 फीसदी था. अब ये आंकड़ा घटकर 35 फीसदी पहुंच गया है. कोरोना ने जिस दूसरे राज्य में सबसे ज्यादा कहर बरपाया हुआ है तो तमिलनाडु है.
2). तमिलनाडु में बेकाबू हुआ वायरस का कहर
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के 1162 नए केस सामने आए. वहीं 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद 23495 हो गई है. जबकि मरने वालों की कुल संख्या 184 पहुंच गई है.
3). दिल्ली में सोमवार को 990 नए केस आए
कोरोना के कुल केस के मामले में तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगती नहीं दिखाई दे रही है. बीते चार दिनों से राजधानी में हर रोज कोरोना के हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे थे. हालांकि सोमवार को आंकड़ा हजार के नीचे रुका.
सोमवार को दिल्ली में 990 नए केस सामने आए. अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20834 हो गई है. जबकि राजधानी में अबतक 523 लोगों की मौत हो चुकी है और 8746 लोग कोरोना के चुंगल से ठीक हो चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही दिल्ली ने दूसरे राज्यों से सटी अपनी सभी सीमाओं को 8 जून तक सील कर दिया है. मतलब यह, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों से आम लोगों के लिए अब दिल्ली में आना-जाना और भी मुश्किल भरा हो गया है. कोरोना से सबसे जयादा प्रभावित देश के चौथे राज्य की बात करें तो इस नंबर पर गुजरात आता है.
4). गुजरात में संक्रमितों की संख्या 17 हजार से पार
कोरोना वायरस का कहर गुजरात पर भी देखने को मिल रहा है, यहां सोमवार को 423 नए केस आए, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के अनुसार अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17200 पहुंच गई है. वहीं अब तक 1063 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
5). कोरोना की मार से बेहाल है राजस्थान
राजस्थान कोरोना की मार से सबसे ज्यादा बेहाल देश का पांचवा राज्य है. सोमवार को सूबे में 269 नए केस आए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई. इन ताजा आंकड़ों को मिला दें तो राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 8980 हो गई है, जबकि 198 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: देश के कुछ राज्यों में कोरोना खत्म, कहीं खतरनाक स्तर तक पहुंचा संक्रमण
कोरोना महामारी के खिलाफ देश में जंग छिड़ी हुई है. इस जानलेवा वायरस को मात देने के लिए हर राज्य पुरजोर कोशिश कर रहा है. हर किसी को सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है. जिसके जरिए भारत कोरोना को मात देने में कामयाब हो सके..
इसे भी पढ़ें: गंभीर मुद्दों पर सियासत कांग्रेस का चरित्र? अब चीन-भारत सीमा विवाद पर उठाए सवाल
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया जारी, एनकाउंटर में मारा गया खूंखार आतंकी