NEET row: केंद्र ने NTA के कामकाज की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की

NEET-UG row: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 20, 2024, 08:04 PM IST
  • सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
  • NEET परीक्षा के बारे में बिहार सरकार से इनपुट
NEET row: केंद्र ने NTA के कामकाज की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की

NEET-UG row: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के दौरान अनियमितताओं के आरोपों के बीच केंद्र ने गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के कामकाज की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक ब्रीफिंग में कहा, 'हम जीरो-एरर परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और NTA के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है.'

उन्होंने कहा, 'NTA, इसकी संरचना, कार्यप्रणाली, परीक्षा प्रक्रिया, पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को और बेहतर बनाने के लिए उस उच्च स्तरीय समिति से सिफारिशें अपेक्षित होंगी. दोषी पाए जाने पर NTA के किसी भी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
मंत्री ने कहा, 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हम पारदर्शिता से समझौता नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा, 'हमें NEET परीक्षा के बारे में बिहार सरकार से इनपुट मिले हैं. पटना पुलिस मामले की जांच कर रही है और वे जल्द ही भारत सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि त्रुटियां एक विशिष्ट क्षेत्र तक ही सीमित थीं.'

मंत्री ने कहा, 'हमें अपने सिस्टम पर भरोसा रखना चाहिए; सरकार द्वारा कोई अनियमितता या कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़