नीतीश कुमार CM मैटेरियल भी नहीं, PM मैटेरियल कैसे बन जाएंगे: गिरिराज सिंह
सोमवार को मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा-`नीतीश कुमार देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो 8 बार शपथ ले चुके हैं लेकिन एक बार भी अपने से अपनी सरकार नहीं बना पाए. इसीलिए तौ मैं कहता हूं कि ये सीएम मैटेरियल तो है नहीं पीएम मैटेरियल कैसे बनेंगे.`
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा-'नीतीश कुमार देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो 8 बार शपथ ले चुके हैं लेकिन एक बार भी अपने से अपनी सरकार नहीं बना पाए. इसीलिए तौ मैं कहता हूं कि ये सीएम मैटेरियल तो है नहीं पीएम मैरेटिरयल कैसे बनेंगे.'
20 लाख नौकरियों के वादे पर भी साधा था निशाना
इससे पहले भी नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ सरकार बनाने को लेकर गिरिराज सिंह निशाना साधते रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि नीतीश ने 10 लाख नौकरियों के वादे को बढ़ाकर 20 लाख कर दिया लेकिन इसके लिए पैसा कहां से आएगा? उन्हें अपनी योजना का ब्लू प्रिंट बताना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने किया था नौकरियों का वादा
दरअसल तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में दस लाख नौकरियों का वादा किया था. नीतीश कुमार के साथ आरजेडी की सरकार बनने के साथ ही तेजस्वी से इस वादे को लेकर सवाल होना शुरू हो गए थे. इस पर नीतीश कुमार ने 10 लाख के आंकड़े को 20 लाख कर दिया था.
'हम युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे'
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि आगे चलकर बिहार के 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे.'
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान-श्रीलंका हुए आर्थिक कंगाल फिर भी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर निश्चिंत है ड्रैगन, जानें क्यों?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.