नई दिल्ली: दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ने 600 अंकों का आंकड़ा पार कर लिया. दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफर के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम को वायु गुणवत्ता की पहले से ही गंभीर स्थिति में थी और रात 9 बजे पीएम 2.5, 467 पर व पीएम 10, 631 पर पहुंचा गया. सुबह-सुबह मध्यम कोहरा था. हवा की गुणवत्ता में दिन में ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है.


नोएडा के सेक्टर 116 और सेक्टर 62 में सबसे बुरा हाल
सुबह 9 बजे, नोएडा के सेक्टर 116 और सेक्टर 62 में एक्यूआई क्रमश: 920 और 904 था, गाजियाबाद के वसुंधरा में 617 था. विश्व गुणवत्ता सूचकांक परियोजना, एक गैर-लाभकारी संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के पटपड़गंज और श्रीनिवासपुरी में क्रमश: एक्यूआई 897 और 699 था.

ये भी पढ़ें- 53 देशों में कोरोना की नई लहर का खतरा, वैक्सीन के बावजूद ये महाद्वीप नया केंद्र
 


दिल्ली में कहां कितना एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 8 बजे, दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई 464, चांदनी चौक (371), द्वारका (472), मंदिर मार्ग (466), आईजीआई एयरपोर्ट (458), लोधी रोड (459) और नॉर्थ कैंपस (453) था.


भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- पीएम केदारनाथ पहुंचे, रुद्राभिषेक और आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.