नोएडा के ट्विन टावर सिर्फ 9 सेकंड में हुए जमींदोज, मिट्टी में मिल गईं इमारतें

नोएडा के विवादित ट्विन टावर को गिरा दिया गया है. नोएडा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. वरिष्ठ अधिकारी स्पेशल कमांड सेंटर से पल-पल की निगरानी कर रहे थे. ढाई बजते ही एक धमाके के साथ ट्विन टावर को सिर्फ 9 सेकंड में जमीदोंज कर दिया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 28, 2022, 02:58 PM IST
  • अधिकारी रख रहे थे नजर
  • कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
नोएडा के ट्विन टावर सिर्फ 9 सेकंड में हुए जमींदोज, मिट्टी में मिल गईं इमारतें

नई दिल्लीः नोएडा के विवादित ट्विन टावर को गिरा दिया गया है. नोएडा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. वरिष्ठ अधिकारी स्पेशल कमांड सेंटर से पल-पल की निगरानी कर रहे थे. ढाई बजते ही एक धमाके के साथ ट्विन टावर को सिर्फ 9 सेकंड में जमीदोंज कर दिया गया.

आला अधिकारी रख रहे थे नजर
सालों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद रविवार को ट्विन टावर मलबे में बदल गए. इमारत गिराने के काम में एडिफिस इंजीनियरिंग को लगाया गया था. ट्विन टावर के पास ही एक स्पेशल कमांड सेंटर भी बनाया गया जहां गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर सहित तमाम बड़े अधिकारी पल पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे.

 

कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
पूरे ऑपरेशन के लिए 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर रखी गई ताकि कोई अनहोनी ना हो. इस ऐतिहासिक लम्हे को सैकड़ों लोगों ने मोबाइल में और मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरे में कैद किया.

यह भी पढ़िएः Home remedies: क्या खाएं ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोग, ताकि धूल से एलर्जी न हो

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़