अब विशाखापट्टनम में गैस लीक, दो कर्मियों की मौत, चार की हालत गंभीर
घटना सेनर लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है. यहां बेन्जीमिडेजोल गैस लीक हुई.
विशाखापट्टनमः आंध्र प्रदेश में लगातार फैक्ट्रियों से गैस लीक के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार सुबह एक बार फिर यहां की शुरुआत मौत की खबर से हुई. जिसमें एक दवा कंपनी में गैस लीक होने से 2 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. तीन दिन में यह दूसरी बार है जब प्रदेश में गैस लीक का मामला सामने आया है.
स्थिति काबू में
जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक दवा कंपनी में गैस लीक हुई है. गैस लीक होने की वजह से अब तक 2 कर्मचारियों की मौत हुई है और 4 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घटना सेनर लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है.
यहां बेन्जीमिडेजोल गैस लीक हुई. पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई, वे साइट पर मौजूद थे. गैस के कहीं और नहीं फैलने की बात सामने आ रही है, स्थिति पर नियंत्रण में है.
लगातार हो रहे गैस कांड
पिछले दो महीने में फैक्ट्री में गैस लीक की यह तीसरी घटना है. विशाखापट्टनम के विजाग में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हुई थी. यह घटना 8 मई की है. 27 जून को कुर्नूल में हादसा हुआ था. जिसमें कंपनी के मैनेजर की मौत हो गई और अन्य तीन कर्मी बीमार हो गए थे.
सुरक्षा में चूक का आरोप, Air Asia को DGCA ने भेजा नोटिस
रामपुरः घर में रखे थे मैंथा ऑयल से भरे ड्रम, भड़की आग