भारत में 100 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 102 हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के 31 मरीज होने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं इटली और ईरान में फंसे करीब 400 लोगों को भारत लाया गया है.
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भारत में कोरोना मरीज़ों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 30 से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. पाकिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल बॉर्डर सील है.केवल यूएन प्रतिनिधि या डप्लोमैट फॉरमैलिटी पूरी करके आ सकते हैं.
भारत में कोरोना ने लगाई 'सेंचुरी'
भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 102 हो गई है. भारत के साथ-साथ ये दूसरे देशों में भी तेजी से फैल रहा है. भारत में इसे आपदा घोषित कर दिया गया है. कोरोना से मरने वाले परिवारों को सरकार 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी. दुबई, शारजाह, अबू धाबी समेत कई खाड़ी शहरों के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. देश में आधे से ज्यादा राज्यों में स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
4 पड़ोसी देशों की सीमा आज से सील
सरकार ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 4 पड़ोसी देशों बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार की सीमा को भी आज से सील करने का फैसला किया है. आज से पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यांमार बॉर्डर से आवागमन पर रोक लगा दी गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है. इससे कोरोना की रोकथाम की कोशिशों में तेजी आएगी. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है ज्यादा घबराने की जरुरत नहीं है.
कोरोना का ख़ौफ चल रहा है!
इटली से 218 लोगों को भारत लाया गया है, जिसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दी. जबकि, ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वतन लाया गया. इसके साथ ही इटली और ईरान ने 400 लोगो को वतन वापस लाया गया.
सड़क, स्कूल, बाजार में 'इमरजेंसी'!
इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गयी है. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी एहतियाति कदम उठा रही हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 10 से ज्यादा राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि सावधानी के जरिए कोरोना से बचा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: भारत में ये कोरोना का ट्रेलर है, 'पिक्चर' अभी बाकी है! जानिए क्या करें, क्या ना करें?
इस बीच दिल्ली के छावला में आईटीबीपी कैंप से अच्छी खबर आयी है. यहां चीन के वुहान से लाकर निगरानी में रखे गए 112 लोगों को अब छुट्टी दे दी गई है. इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 112 में से 36 विदेशी नागरिक हैं. रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद इन्हें घर भेज दिया गया. बेहतर इलाज मिलने की वजह से विदेशी नागरिक भारत सरकार की प्रशंसा करते नहीं थक रहे.
इसे भी पढ़ें: कोरोना पर आज सार्क की बैठक, पीएम मोदी ने जताई उम्मीद
इसे भी पढ़ें: चीन ने दिया कोरोना, भारत ने दिया नमस्ते