अहमदाबाद: जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात के जामनगर शहर का 72 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात में पाया गया ओमिक्रोन संक्रमित मरीज


राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इस व्यक्ति के बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था. 


गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे ने पुष्टि की कि संबंधित व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है. 


इससे पहले, कर्नाटक में दो व्यक्ति वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित मिले थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘ओमीक्रोन’ को ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ की श्रेणी में रखा है. 


केरल में संक्रमितों की हो रही जीनोम सीक्वेसिंग


केरल राज्य में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के नमूने ओमिक्रोन वायरस की जांच के लिए भी भेजे गए हैं. इन सभी मरीजों की जीनोम सीक्वेसिंग भी की जा रही है. 


राज्य अधिकारियों का कहना है कि जांच के लिए भेजे गए सैंपल के परिणाम दो से तीन दिनों में आ सकते हैं. 


जिन तीन मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं, उनमें से दो ब्रिटेन से भारत आए हैं. इन दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तीसरा व्यक्ति जर्मनी से कोझिकोड पहुंचा है, जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 


यह भी पढ़िए: Modi in Dehradun: 'कुछ दलों को सिर्फ दिखता है वोट बैंक, हम उत्तराखंड में बहा रहे विकास की गंगा'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.