नई दिल्लीः Modi in Dehradun: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड को 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने 15626 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 2573 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया.
कई योजनाओं का किया शिलान्यास
पीएम मोदी ने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे, ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट, हरिद्वार रिंग रोड, लक्ष्मण झूला के पास पुल और देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग का शिलान्यास किया. वहीं, व्यासी जल विद्युत परियोजना, ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट, ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला, ऑल वेदर रोड, लामबगड़, ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर, हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून और सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई का लोकार्पण किया.
पीएम ने कहा कि बीते पांच वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं. यहां की सरकार इन्हें तेजी से जमीन पर उतार रही है. इन्हें आगे बढ़ाते हुए आज 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है.
विपक्ष पर साधा निशाना
मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पर सवाल उठाने वाले देख सकते हैं कि कैसे डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास की गंगा बहा रही है.
उन्होंने कहा कि आज भारत में कनेक्टिविटी का महायज्ञ चल रहा है और इसी महायज्ञ का एक यज्ञ देवभूमि में हो रहा है. देवभूमि का जो सामर्थ्य है उसे बढ़ाने के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है.
10 लाख से ज्यादा लोगों ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन
बकौल मोदी, कोरोना शुरू होने से पहले 2019 में 10 लाख से ज्यादा लोग केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे. दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर बनने के बाद दिल्ली-देहरादून के बीच यात्रा में लगने वाले समय करीब आधा हो जाएगा. हरिद्वार रिंग रोड से हरिद्वार में जाम से राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से दशकों तक जो सरकार में रहे, उनकी नीति और रणनीति में पहाड़ में रह रहे लोगों की भलाई के लिए कोई विजन नहीं था. उनका एक ही लक्ष्य था अपनी तिजोरी भरना, अपना घर भरना.
पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले मैंने कहा था, जो कहा था, उसको याद करने की ताकत राजनेताओं में जरा कम होती है. मुझमें है. आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि उत्तराखंड का पाणी और जवानी उत्तराखंड के काम ही आली.
पीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल समाज में किसी खास धर्म, जाति या अपने इलाके की तरफ ध्यान देते हैं. उसमें उन्हें वोटबैंक नजर आता है. इन दलों ने एक और तरीका अपनाया है. जनता को मजबूत नहीं होने देना. वह चाहते रहे कि जनता हमेशा मजबूर बनी रहे.
यह भी पढ़िएः ‘ओमीक्रोन’ के खतरे के बीच संसदीय समिति की रिपोर्ट, ये सिफारिशें कीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.