राजनाथ सिंह के घर में घुसकर मारने वाले बयान पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें क्या कहा
हाल ही में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अगर आतंकी छिपने के लिए पाकिस्तान भी भाग जाते हैं, तो भी भारत वहां उन्हें घुसकर मारेगा. रक्षा मंत्री की इस बात से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है.
नई दिल्लीः हाल ही में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. अगर आतंकी छिपने के लिए पाकिस्तान भी भाग जाते हैं, तो भी भारत वहां उन्हें घुसकर मारेगा. रक्षा मंत्री की इस बात से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है.
भारत पर आरोप लगा रहा पाकिस्तान
राजनाथ के बयान से बिलबिलाया पाकिस्तान भारत पर कई तरह के आरोप लगा रहा है. उसने रक्षा मंत्री के बयानों को भड़काऊ बताते हुए कड़ी निंदा की है. भारत के खिलाफ एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के कहा, 'पाकिस्तान अपने यहां भारत के सीक्रेट ऑपरेशन के संबंध में मीडिया के खुलासे पर जवाब देते हुए भारतीय रक्षा मंत्री के जरिए दिए गए बयान की निंदा करता है. 25 जनवरी, 2024 को इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में हो रही हत्याओं में भारत का हाथ होने के सबूत भी दिए.'
‘रक्षा मंत्री का बयान भारत के दोषी होने का सबूत’
पाकिस्तान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में घुसकर और लोगों को आतंकवादी का नाम देकर उनकी हत्या करने की बात करना भारत के दोषी होने का सबूत है. भारत खुद इस बात को स्वीकार कर रहा है कि वह इस तरह के काम की तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह भारत को उसके जघन्य और गैरकानूनी कार्यों के लिए तुरंत जवाबदेह ठहराए.’
घर में घुसकर दुश्मनों का खात्मा कर रहा भारत
बता दें कि हाल ही में एक ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने साल 2019 के बाद से पाकिस्तान में घुसकर अपने दुश्मनों का खात्मा करवाया है. रिपोर्ट के इसी दावे पर जब रक्षा मंत्री से सवाल किया गया, तो इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने की बात कही.
ये भी पढे़ंः VIDEO: पैट कमिंस के चलते बच गया रविंद्र जडेजा का विकेट! हैदराबाद के कप्तान की खेल भावना का हर कोई हुआ दीवाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.