अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, बार-बार चेतावनी देने पर भी नहीं माना तो BSF ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. यह एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना है. अधिकारियों ने बताया कि अरनिया सेक्टर की जाबोवाल सीमा चौकी के निकट घुसपैठिए ने बीएसएफ कर्मियों की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. यह एक सप्ताह में ऐसी दूसरी घटना है. अधिकारियों ने बताया कि अरनिया सेक्टर की जाबोवाल सीमा चौकी के निकट घुसपैठिए ने बीएसएफ कर्मियों की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया.
बाड़ की तरफ आ रहा था घुसपैठियाः बीएसएफ प्रवक्ता
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, '30 जुलाई और 31 जुलाई की मध्य रात्रि को सतर्क बलों ने अरनिया सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास संदिग्ध गतिविधि देखी.' उन्होंने कहा, 'एक घुसपैठिए को बीएसएफ की बाड़ की ओर आते देखा गया. बलों ने उसे मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.'
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके की तत्काल घेराबंदी कर दी गई और तलाश अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से शव को बरामद किया जा रहा है. इससे पहले 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ में बीएसएफ ने उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था.
पहले भी नाकाम की जा चुकी है आतंकियों की घुसपैठ
बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को माछिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ को नाकाम किया था. तब सुरक्षाबलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था. ये आतंकी पीएके से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने सीमा पर कड़ी निगरानी रखी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया है.
यह भी पढ़िएः चलती ट्रेन में RPF जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, ASI समेत चार लोगों की मौत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.