ITR Filing Last Date: जुर्माने से बचना है तो आज हर हाल में भर लें आईटीआर, फाइलिंग में दिक्कत आए तो तुरंत इन नंबरों पर करें कॉल

ITR Filing Last Date: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख आज है. अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर नहीं भरा है तो इसे तुरंत कर लें, क्योंकि इसके बाद आप जुर्माने के साथ आईटीआर भर पाएंगे. आज चूकने पर आप पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2023, 08:36 AM IST
  • अब तक छह करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल
  • रविवार को 26 लाख से ज्यादा आईटीआर भरे गए
ITR Filing Last Date: जुर्माने से बचना है तो आज हर हाल में भर लें आईटीआर, फाइलिंग में दिक्कत आए तो तुरंत इन नंबरों पर करें कॉल

नई दिल्लीः ITR Filing Last Date: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख आज है. अगर आपने अभी तक अपना आईटीआर नहीं भरा है तो इसे तुरंत कर लें, क्योंकि इसके बाद आप जुर्माने के साथ आईटीआर भर पाएंगे. आज चूकने पर आप पर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. 

छह करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुए दाखिल
वहीं रविवार शाम तक छह करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके थे. यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है. वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. 

 

रविवार को 26 लाख से ज्यादा आईटीआर भरे गए
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, '30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे, जिसमें से 26.76 लाख आईटीआर रविवार को दाखिल किए गए.' विभाग ने कहा कि आईटीआर दाखिल करने के लिए फोन, लाइव चैट और सोशल मीडिया के जरिए करदाताओं की लगातार मदद की जा रही है.

वहीं अगर आपको आईटीआर भरने में दिक्कत आ रही है तो आयकर विभाग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. आप इन नंबरों और ईमेलआईडी पर संपर्क करके अपने शिकायतों का समाधान ढूंढ सकते हैं. 

करदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर
आयकर विभाग ने 31 जुलाई रात 11.59 बजे तक के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 103 0025, 1800 419 0025, +91-80-46122000 और +91-80-61464700 जारी किए हैं. साथ ही करदाता अपने पैन नंबर और मोबाइल नंबर के साथ orm@cpc.incometax.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसी तरह एसएफटी प्रारंभिक प्रतिक्रिया, एआईएस टीआईएस, ई-अभियान या ई-सत्यापन संबंधी परेशानी के लिए संपर्क नंबर 1800 103 4215 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़िएः ITR Filing: घर बैठे इस तरह से भरें आईटीआर रिटर्न, बस न करें ये गलती

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़