फ्लाइट में सीट की बजाए, टॉयलेट कमोड पर करनी पड़ी मुंबई से बेंगलुरु की यात्रा, दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया शख्स
मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस विमान के टॉयलेट का दरवाजा लॉक हो जाने से एक पुरुष यात्री करीब 100 मिनट तक टॉयलेट में ही फंसा रहा. इस दौरान उसने अपनी पूरी यात्रा टॉयलेट के भीतर ही की.
नई दिल्लीः मुंबई से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस विमान के टॉयलेट का दरवाजा लॉक हो जाने से एक पुरुष यात्री करीब 100 मिनट तक टॉयलेट में ही फंसा रहा. इस दौरान उसने अपनी पूरी यात्रा टॉयलेट के भीतर ही की. फ्लाइट जब केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची तो वहां के इंजीनियरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजे को तोड़कर यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाला. इसके बाद यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.
मुंबई से बेंगलुरु के लिए विमान ने भरा था उड़ान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पूरी घटना मंगलवार 16 जनवरी की सुबह 2 बजे की है. स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-268 ने मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. इसके बाद फ्लाइट में बैठा एक यात्री टॉयलेट में गया. इसके बाद टॉयलेट का दरवाजा खराब हो जाने की वजह से वह अंदर ही फंसा रह गया. केआईए ग्राउंड के एक स्टाफ ने कहा, ‘फ्लाइट में 14डी सीट पर बैठा यात्री विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद टॉयलेट गया था. इस दौरान सीट बेल्ट पहनने का साइन बंद हो गया था. यह दुख की बात है कि जब वह टॉयलेट में गया तो टॉयलेट का दरवाजा खराब हो गया और वह अंदर ही फंसा रह गया.’
जोर-जोर से चिल्लाने लगा शख्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जब शख्स को पता चला की वह टॉयलेट में फंस गया है, तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इससे क्रू मेंबर्स हरकत में आए और उन्होंने दरवाजे को बाहर से खोलने की पूरी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुल पाया. बेंगलुरु हवाई अड्डे के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'यात्री को मुंबई से बेंगलुरु तक का सफर टॉयलेट के भीतर ही करना पड़ा. वह छोटे से टॉयलेट के भीतर ही फंसा रहा गया. काफी कोशिश के बाद भी जब क्रू मेंबर्स को इस बात का एहसास हुआ कि टॉयलेट का दरवाजा लॉक हो गया है और उसे खोलने का कोई विकल्प नहीं है, तो एक एयर होस्टेस ने एक कागज पर बड़े अक्षरों में कुछ लिख कर दरवाजे के नीचे से यात्री को दिया.'
'कमोड का ढक्कन बंद कर बैठ जाएं'
एयर होस्टेस ने कागज पर लिखा, 'सर, हमने दरवाजा खोलने की अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन हम दरवाजा खोलने में नाकाम रहे. आप घबराइए मत. हम अब बस कुछ ही मिनटों में लैंड करने वाले हैं. ऐसे में आप कमोड का ढक्कन बंद कर दें और उसके ऊपर बैठ जाएं और खुद को सुरक्षित कर लें. फ्लाइट लैंड करने के बाद जैसे ही मेन गेट खुलेगा, इंजीनियर आ जाएंगे और वे आपको निकाल लेंगे.'
ये भी पढ़ेंः दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना भारत के पास, जानें चीन-पाकिस्तान को मिला कौन सा स्थान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.