बरेली. यूपी के बरेली जिले में स्थित इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के मुख्य मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन वाले राज्यों में मुस्लिम समुदाय के साथ नाइंसाफी की जा रही है. पांच मिनट की अजान में लोगों को दिक्कत होती है, लेकिन पूरे महीने की कांवड़ यात्रा से कोई दिक्कत नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या बोले तौकीर रजा
रजा ने कहा-पांच मिनट की अजान से लोगों की नींद खराब होती है. अगर 10 मिनट की नमाज के लिए मस्जिद में जगह नहीं है, और किसी ने बाहर नमाज पढ़ ली तो इससे आपको दिक्कत है. पांच मिनट की अजान आपको तकलीफ पहुंचाती है, 10 मिनट की नमाज आपको तकलीफ पहुंचाती है, लेकिन पूरे महीने की कांवड़ यात्रा के लिए रास्ते बंद कर दिए जाते हैं, वह आपको तकलीफ नहीं पहुंचाती? यह न्याय है या अन्याय? कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए जो कुछ किया जाता है, वह किया जाना चाहिए. हमें उसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हमारे ऊपर जो पाबंदियां लगाई जाती हैं, उससे हमें दिक्कत है. हमें उससे ऐतराज है.


सरकार पर लगाए आरोप
मौलाना ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा-आप पूरे महीने कांवड़ के नाम पर रास्ते बंद कर देते हैं. 10 मिनट और एक महीने में कितना बड़ा अंतर है. आप हमारे 10 मिनट बर्दाश्त नहीं कर सकते और हम आपका एक महीना बर्दाश्त करें. ताजिया हमेशा उधर से ही जाता है, जिधर से तय है. नए रूट से कभी नहीं जाता. नई परंपरा हम नहीं डालते, लेकिन आप लोग डालते हैं. आपका धर्म आपको जो इजाजत देता है, वह आप कीजिए लेकिन हम पर पाबंदियां लगाना अन्याय है. 


मौलाना ने आरोप लगाए कि भारतीय जनता पार्टी देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है, इसलिए सेक्युलरिज्म पर भरोसा रखने वाले तमाम हिंदुओं ने और मुसलमानों ने लोकसभा चुनाव में एक साथ देश के लिए वोट किया.


सीएम योगी की तारीफ
तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा-अगर कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो मैं यह समझता हूं कि योगी आदित्यनाथ राजधर्म का पालन कर रहे हैं और करते आए हैं. मैं बार-बार यह कहता हूं कि राजधर्म का पालन करना आपकी जिम्मेदारी है. आप हिंदू, मुसलमान, दलित सभी के मुख्यमंत्री हैं. आपको सभी के साथ बराबर का व्यवहार करना चाहिए.


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुआ बेंगलुरु का हत्यारा बॉयफ्रेंड, GF की रूममेट की हत्या के पीछे थी ये वजह!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.