CII: पीएम मोदी ने कारोबारियों को दिया भरोसा, `आत्मनिर्भर भारत` पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने लॉकडाउन की वजह से नुकसान और घाटे का सामना कर रहे उद्योगपतियों को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार उनके हर संकट में साथ खड़ी है.
नई दिल्ली: भारतीय उद्योग परिसंघ को 125 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में CII द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत के हालात बेहतर है. आत्मनिर्भर भारत हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम उच्च विकास दर को फिर हासिल करेंगे. अनलॉक 1 में अर्थव्यवस्था को फिर खोला जाएगा. मुझे भारत के किसानों और उद्योगपतियों पर भरोसा है.
केंद्र सरकार के फैसलों को पीएम ने गिनाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को दी जा रही योजनाओ पर कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से गरीबों की मदद की गई है. गरीबों को 8 करोड़ गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए. अब किसानों को उनके अधिकार हासिल हो रहे हैं. भारत ने सही समय पर सही कदम उठाया है. 74 करोड़ लाभार्थियों को राशन दिया गया. हमारे लिए सुधार का मतलब कड़े फैसले लेना है.
हमारी सरकार कारोबार को मजबूत करने को प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कारोबारियों को भरोसा दिया कि वो उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि आप एक कदम आगे बढ़ाइए, सरकार चार कदम आगे बढ़ाएगी. हमारी सरकार अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए हर वो कदम उठाएगी जिससे कारोबार को मजबूती मिले. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दुनिया में कोरोना वायरस का कहर था, तब भारत ने बड़े फैसले लिए ताकि देश को इस महामारी से बचाया जा सके.
भारत ने लॉकडाउन को पीछे छोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को पीछे छोड़कर भारत अनलॉक 1.0 में प्रवेश कर चुका है, भारत की क्षमताओं और उसकी संकट प्रबंधन व्यवस्था में विश्वास रखिए. हम निश्चित रूप से अपनी वृद्धि दर पुन: हासिल करेंगे. हमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाने होंगे और साथ ही अर्थव्यवस्था की देखभाल के लिए भी कदम उठाने होंगे. दुनिया को भारत से उम्मीदें हैं और भारत इन उम्मीदों पर खरा उतरेगा.
ये भी पढ़ें- विपक्षी डेमोक्रेट्स पर भड़के ट्रंप, हिंसा रोकने के लिए सेना उतारने की दी धमकी
मुझे देश की मेहनत पर भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश की क्षमता, टैलेंट और टेक्नोलॉजी पर भरोसा है, यही वजह है कि हमें विश्वास है कि हम एक बार फिर अर्थव्यवस्था को तेज़ रफ्तार देंगे. कोरोना ने हमारी स्पीड भले ही धीमी की हो, लेकिन भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक फेज़ में घुस चुका है. उन्होंने कहा कि न महीने में पीपीई का करोड़ों में उत्पादन किया गया है. देश आज विकास की नई राह पर है. छोटे उद्योग देश की अर्थव्यवस्था के इंजन हैं. भारत के पास क्षमता और प्रतिभा है.
आत्मनिर्भर भारत के लिए दृढ़ संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए सरकार कई तरह के फैसले ले रही है. सरकार ने इस स्थिति से निकलने के लिए त्वरित फैसलों के अलावा लंबे वक्त में फायदे करने वाले फैसले भी लिए हैं. किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि किसान कहीं भी, कभी भी अपनी फसलों को अपनी शर्तों पर बेच सकते हैं. कोयला क्षेत्र को कई तरह के बंधन से मुक्त किया गया है, माइनिंग के नियमों को बदला गया है जिससे लोगों को मदद मिलेगी.