पीएम मोदी ने 2023 से पहले देश को किया सतर्क, जानें 2022 की अंतिम मन की बात की 5 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से कहा, दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले; सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहें.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ की 96वीं और इस वर्ष की अंतिम कड़ी में अपने विचार साझा किए. पीएम मोदी ने कई देशों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों की ओर देशवासियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहने की सलाह दी.
मन की बात की 5 बड़ी बातें
-पीएम बोले, आप पर्वों का, इन अवसरों का खूब आनंद लीजिए, लेकिन थोड़ा सतर्क भी रहिए.
-कहा, आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है.
-पीएम मोदी बोले, हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है.’’
-हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं आएगी.’’
- 2022 की विभिन्न सफलताओं ने पूरे विश्व में भारत के लिए एक विशेष स्थान बनाया है.
क्यों दी पीएम ने यह सलाह
प्रधानमंत्री की यह सलाह ऐसे समय में आई है, जब चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. मोदी ने पिछले दिनों केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष अधिाकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की थी.
भारत की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 227 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,424 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,106 हो गई है. दो और मरीजों के जान गंवाने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,693 पर पहुंच गई है. इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किया गया मौत का एक मामला शामिल है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में वायरस से एक व्यक्ति की जान गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड : 2022 में लव जिहाद की दर्जन घटनाएं, हिंदू लड़कियां हुईं रेप, शोषण, ब्लैकमेलिंग की शिकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.