PM ने कविता के जरिए उठाए सवाल तो कांग्रेस ने भी इस अंदाज में मोदी को घेरा
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना में एक कविता कही.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस ने सोमवार को एक-दूसरे पर काव्यात्मक अंदाज में तंज किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर अहंकार का आरोप लगाया तो पलटवार करते हुए विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने वास्तविकता से मुंह मोड़ लिया है.
मोदी ने कविता के जरिए की आलोचना
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना में एक कविता कही. मोदी ने कहा, ‘‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जा, नहीं मानेंगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. जरूरी हुआ तो वो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ देंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईना को भी तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: योगी बोले- जनता का पैसा लूटने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा
कांग्रेस ने भी कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी को टैग करते हुए पलटवार किया. पार्टी ने ट्वीट किया कि, ‘‘तुमने तो ओढ़ रखे हैं नकाब, दिन और रात में, तुम हकीकत से मुंह मोड़ चुके हो. लाशों पर लगाकर चुनावी अट्टहास, तुम शर्म कभी की छोड़ चुके हो. आईने से भले ही तुम कितना घबराओ, मगर देश के लोगों से क्यों नाता तोड़ चुके हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.