लालकिले से पीएम मोदी की हुंकार, `जिसने भी आंख उठायी,सैनिकों ने उसे करारा जवाब दिया`
लालकिले की ऐतिहासिक प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया है. उन्होंने उन धोखेबाज देशों को कड़ा संदेश दिया जो भारत की अखंडता से खिलवाड़ करने का दुस्साहस करते हैं.
नई दिल्ली: हिंदुस्तान आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है. देशवासी आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देशवासियों को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने लद्दाख के वीरों को नमन करते हुए कहा कि जिसने भी हमारी संप्रभुता पर आंख उठाई उसे हमारे जवानों ने कठोर सबक सिखाया.
लद्दाख में पूरी दुनिया ने भारत की ताकत देखी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान और चीन जैसे धोखेबाजों को फटकार लगाते हुए कहा कि इतनी आपदा के बाद भी सीमा पर देश के सामर्थ्य को चुनौती देने के गंदी कोशिश हुई है लेकिन LoC से लेकर LAC तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने भी आंख उठाई, देश की सेना ने हमारे वीर जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है.
हमें सामर्थ्य पर अटूट श्रद्धा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गलवान घाटी में चीन को सबक सिखाते हुए हिंसक झड़प में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से कहा कि भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है. संकल्पों से प्रेरित है और सामर्थ्य पर अटूट श्रद्धा से आगे बढ़ रहा है. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है.
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा
गलवान घाटी में भारत के 20 जवानों को वीरगति मिली थी लेकिन उन्होंने चीन के 40 से अधिक सैनिको को ढेर कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज मातृभूमि पर न्योछावर उन सभी वीर जवानों को आदरपूर्वक नमन करता हूं.