पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के एक दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे हैं.
आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे पर गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति ने उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी ने शहीदों को किया याद
प्रधानमंत्री ने गोवा मुक्ति दिवस पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. तटीय राज्य की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने आज दोपहर यहां पहुंचे मोदी ने बाद में मीरामार में फ्लाई पास्ट और जलयान परेड देखी.
गोवा मुक्ति दिवस हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सैन्य अभियान 'ऑपरेशन विजय' के तहत साल 1961 में गोवा को मुक्त कराया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.
इस मौके पर उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा- 'सुशासन, प्रति व्यक्ति आय में अव्वल है गोवा.'
गोवा को मिली 650 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की सेवा में लगभग 650 करोड़ रुपये की पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाएं समर्पित कीं जिनमें अगुआड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, मोपा हवाई अड्डे पर एक विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में एक गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन शामिल हैं.
स्वदेश दर्शन योजना के तहत विरासत पर्यटन स्थल के रूप में अगुआड़ा किला जेल संग्रहालय का पुनर्विकास 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.
मोदी ने राज्य की शीर्ष चिकित्सा सुविधा, गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया, जिसका निर्माण प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना योजना के तहत 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है.
अन्य परियोजनाओं में, जिनका प्रधान मंत्री ने उद्घाटन किया, उनमें लगभग 220 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, आगामी मोपा हवाई अड्डे पर लगभग 8.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एविएशन स्किल डेवलपमेंट सेंटर, एक गैस शामिल है.
विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से डावोरलिम-नावेलिम, मडगांव में इंसुलेटेड सबस्टेशन का निर्माण किया गया है.
यह भी पढ़िए: देश में बढ़ रहा ओमिक्रोन का खतरा, कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 145