नई दिल्लीः जब 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था. एक-दूसरे को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहा था, तभी आंध्र प्रदेश के गुंटूर (Guntur) में तिरंगा फहराने की कोशिश में 15-20 युवकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि ये युवक कोठापेट इलाके में गणतंत्र दिवस पर लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर जिन्ना टावर सेंटर पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे थे. इन्हें लोकल पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इन्हें बाद में छोड़ दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता कर रहे थे कोशिश
जिन्ना टावर सेंटर पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद अली जिन्ना के नाम पर है. बुधवार को जिन्ना टावर सेंटर पर तब तनाव बढ़ गया, जब हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां पर मार्च निकालने और तिरंगा फहराने की कोशिश की.



यह वाकया तब हुआ जब यहां पर काफी पुलिसकर्मी इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए तैनात थे. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग तिरंगा फहराने की कोशिश पर हुई कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. जब युवकों को पकड़ा गया तब वे वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे. 



Anand Ranganahan नामक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह बिल्कुल अस्वीकार्य है.' यूजर ने अपने ट्वीट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को टैग करते हुए पूछा कि क्या हम पाकिस्तान में हैं?


वहीं, एक अन्य यूजर Mohandas Pai ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पूछा कि स्वतंत्र भारत में गणतंत्र दिवस के दिन ये कैसे हो सकता है?


जिन्ना टावर का नाम बदलने की हो रही मांग
आपको बता दें कि कुछ समय से बीजेपी और हिंदू संगठन से जुड़े लोग जिन्ना टावर का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. यह आजादी से पहले का स्मारक है. उन्होंने धमकी दी है कि अगर जगन मोहन रेड्डी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वे इसे तोड़ देंगे. 


घटना के बाद गुंटूर प्रशासन ने जिन्ना टावर के पास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया है.


यह भी पढ़िएः छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने स्थगित की NTPC और लेवल-1 परीक्षा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.