Delhi Pollution: खतरनाक स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, 1,000 पार हुआ AQI
Delhi Pollution: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी स्कूलों में अगले आदेश तक कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने की बात कही है, हालांकि 10वीं और 12वीं की क्लासेज स्कूलों में ही ऑफलाइन लगेंगी.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. वायु प्रदूषण को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. 2 दिनों से तेज हवा चलने के बावजूद राजधानी में AQI 1,200 के करीब पहुंच चुका है. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू किया गया है.
प्रदूषण पर आज सुनवाई
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए उपायों को लागू करने वाली मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाली है. सुप्रीम कोर्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई 18 नवंबर 2024 की वाद सूची के मुताबिक जस्टिस अभय एस ओका और आगस्टीन जॉर्द मसीह की पीठ इस याचिका पर सुनवाई करने वाली है. बता दें कि 14 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को तुरंत सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी.
दिल्ली के इन शहरों का AQI
मुंडका 1185
जहांगीरपुरी 1040,
एलआईसी कॉलोनी 890
डीआईटी 854
सत्यवती कॉलेज 829
पंजाबी बाग 811
आरके पुरम 811
भलस्वा डेयरी 798
जनकपुरी 774
हस्तसाल 771
अशोक विहार 770
आनंद विहार 763
द्वारका 761
मॉडल टाउन 749
वजीरपुर 746
पश्चिम विहार 731
आनंद पर्वत में 703
बाली नगर 731
दीपली में 729
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 725
दिल्ली में GRAP 4 लागू
दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने GRAP 4 के प्रतिबंधो को लागू करने की बात कही है. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी स्कूलों में अगले आदेश तक कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने की बात कही है, हालांकि 10वीं और 12वीं की क्लासेज स्कूलों में ही ऑफलाइन लगेंगी.
यह भी पढ़िएः Kailash Gehlot: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, क्यों बोले- 'अब कोई ऑप्शन नहीं बचा'?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.