नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने उनसे जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था. समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सिताब दियारा में मीडिया से बातचीत में कुमार ने दावा किया कि किशोर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेडीयू का कांग्रेस में विलय करने की कोशिश!
उन्होंने कहा, 'हाल में वह अपनी मर्जी से मुझसे मिलने आये थे. मैंने उन्हें निमंत्रित नहीं किया था. वह बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन इस तथ्य को छिपा जाते हैं कि एक बार उन्होंने मुझसे मेरी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था.'


मुख्यमंत्री किशोर के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रह थे कि जद(यू) की अगुवाई करने के हाल के उनके अनुरोध को उन्होंने ठुकरा दिया. कुमार ने कहा, 'वह जो भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने दें. वह जो कुछ भी बोलते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. चार -पांच साल पहले, उन्होंने मुझसे कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था. अब वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.'


जब नीतीश ने प्रशांत किशोर को मिलने बुलाया
किशोर ने मंगलवार को दावा किया था कि कुमार ने 10-15 दिन पहले उन्हें अपने निवास पर बुलाया था और जद(यू) की अगुवाई करने को कहा था. किशोर ने कहा था, 'मैंने कहा कि यह संभव नहीं है.'


राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक के संस्थापक किशोर को कुमार ने 2018 में जद(यू) में शामिल किया था और कुछ ही सप्ताह के अंदर उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था. लेकिन संशोधित नागरिकता कानून, राष्ट्रीय नागरिक पंजी पर कुमार से मतभेद होने के बाद कुमार को जद(यू) से निष्कासित कर दिया गया था.


प्रशांत किशोर ने 'जन सुराज' की घोषणा की
मई में किशोर ने 'जन सुराज' की घोषणा की. वह फिलहाल 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं, जो बिहार के चप्पे-चप्पे से गुजरेगा. इस बीच, मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी सरकार द्वारा सिताब दियारा एवं उसके आसपास किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.


वह जयप्रकाश नारायण की पत्नी प्रभावती देवी के नाम से स्थापित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी गये . उन्होंने कहा, 'इस स्वास्थ्य केंद्र में सभी चिकित्सा सुविधाएं होंगी तथा ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जिला शहर का चक्कर नहीं काटना होगा.'


इसे भी पढ़ें- कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल के बीच है असल जंग



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.