Big News: PM Modi ने लगवाई Corona Vaccine
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया.
उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में कोरोना का टीका लगवाया. यह उनकी कोरोना के टीके की पहली डोज थी.
इसके साथ ही PM Modi ने Vaccine पर भरोसा जताया और लोगों से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील की.
ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मैंने अपनी COVID-19 vaccine की पहली डोज AIIMS में लगवाई है. उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता.
उन्होंने COVID-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है. पीएम ने इसके साथ ही अपील करते हुए कहा कि मैं उन सभी से अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं. वैक्सीन लगवाएं और भारत को COVID-19 मुक्त बनाने के लिए साथ आएं
यह भी पढ़िए: क्यों गई उद्धव के मंत्री की कुर्सी? जानिये 22 साल की पूजा चव्हाण की आत्महत्या का पूरा सच
देश में आज से बुजुर्गों को मिलेगी वैक्सीन
देश में आम जनता के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इसके तहत सबसे पहले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी.
प्रधानमंत्री ने आज सुबह कोरोना वैक्सीन लगवाकर देश की जनता को संदेश दिया है कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.
प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही देश के लोगों से यह भी अपील की है कि जो लोग भी वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं. वे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में अवश्य भाग लें.
देश में दूसरे चरण की वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं.
आम जनता के लिए शुरू हो रहे इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में निजी अस्पतालों में भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी.
यह भी पढ़िए: जानिये कौन हैं बबीता राजपूत जिनकी पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की तारीफ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.