West Bengal को पीएम मोदी देंगे सौगात, क्या ममता दीदी कार्यक्रम में शामिल होंगी?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी के गढ़ मालदा से परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत की, तो रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हल्दिया से भी परिवर्तन का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी हल्दिया जाएंगे, जहां 4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात बंगाल को देंगे. जिसका फायदा पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों को होगा.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) का हल्दिया प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है. रविवार को नरेंद्र मोदी हल्दिया के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) का हल्दिया दौरा सिर्फ बंगाल के लिए ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है. हल्दिया दौरे पर पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, इनमें..
बंगाल को पीएम मोदी देंगे सौगात
- दुर्गापुर-डोभी (गया) नैचुरल गैस सप्लाई करने वाली 347 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का उद्घाटन
- हल्दिया में भारत पेट्रोलियम के नए LPG इंपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन
- हल्दिया में ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रिफाइनरी यूनिट का शिलान्यास
- और हल्दिया पोर्ट से कोलघाट के बीच 1400 मीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन शामिल है
- इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 4500 करोड़ रुपए से ज्यादा है
पीएम मोदी जिन-जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, उसका बंगाल समेत दूसरे राज्यों को कैसे फायदा मिलेगा.
1400 मीटर लंबा ये फ्लाइओवर हल्दिया पोर्ट को कोलाघाट से जोड़ने वाली सड़क पर बनाया गया है. इस फ्लाइओवर के बनने से हल्दिया पोर्ट से निकलने वाली गाड़ियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने इसे 190 करोड़ रुपए में तैयार किया है.
नैचुरल गैस पाइपलाइन का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गया के पास डोभी तक बनाए गए नैचुरल गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे. इस पाइपलाइन की लंबाई 347 किलोमीटर है. इसे 2433 करोड़ की लागत से GAIL ने बनाया है. गैस पाइपलाइन से बंगाल, झारखंड, बिहार के शहरों में पाइप से घरों में गैस सप्लाई आसान हो जाएगी. साथ ही कई फैक्ट्रियों को भी इस पाइपलाइन के जरिए गैस सप्लाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- BJP का मिशन बंगाल: चुनाव से पहले बढ़ रही है ममता दीदी की टेंशन
हल्दिया पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र है. हल्दिया को बंगाल का एनर्जी हब भी कह सकते हैं, रविवार को नरेंद्र मोदी गैस और ऑयल से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. ये भारत पेट्रोलियम का नया LPG इंपोर्ट टर्मिनल है. ये भव्य गैस प्लांट हाल ही बनकर तैयार हुआ है. इस इंपोर्ट टर्मिनल का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
इस गैस प्लांट की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन है. यहां से LPG गैस की सप्लाई बंगाल और उसके आसपास के राज्यों के बॉटलिंग प्लांट में की जाएगी. इस प्लांट को बनाने में 1100 करोड़ की लागत आई है. ये इंपोर्ट टर्मिनल बेहद हाईटेक है. यहां एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां से बैठकर पूरे प्लांट की निगरानी की जा सकेगी.
रसोई गैस पहुंचाने का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के घरों तक रसोई गैस पहुंचाने का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. करीब 2 करोड़ लोगों तक इस प्लांट के जरिए रसोई गैस पहुंचेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री इंडियन ऑयल रिफाइनरी की यूनिट के विस्तार का भी शिलान्यास करेंगे. नई यूनिट के तैयार होने से ल्यूब्रिकेंट ऑयल का इंपोर्ट कम होगा. जिससे 1400 करोड़ रुपए की बचत होगी. नई यूनिट के बनने के बाद करीब 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
विकास से जुड़ी परियोजनाओं के अलावा पीएम मोदी हल्दिया में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हल्दिया दक्षिण बंगाल में आता है और ये टीएमसी (TMC) का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि विकास परियोजना के शिलान्यास के साथ-साथ पीएम मोदी हल्दिया से चुनावी शंखनाद भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- JP Nadda ने पूछा- ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर क्यों लगता है?
पश्चिम बंगाल प्रभारी बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) हल्दिया में पीएम मोदी की रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 15 दिन के अंदर दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. इससे पहले 23 जनवरी को पीएम मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकाता आए थे और अब 7 फरवरी को पीएम मोदी बंगाल के हल्दिया जा रहे हैं.
हल्दिया राजनीतिक तौर पर बीजेपी के लिए कितना अहम है, इसे समझने के लिए आपको वहां का राजनीतिक समीकरण समझना होगा.
- ईस्ट मिदनापुर जिले में आता है हल्दिया
- ईस्ट मिदनापुर में कुल 16 विधानसभा सीटें हैं
- 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी 13 सीटें जीतीं
- लेफ्ट के पास 3 विधानसभा सीटें हैं
- नंदीग्राम विधानसभा ईस्ट मिदनापुर जिले में आता है
- नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी हैं ममता बनर्जी
- नंदीग्राम बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी का गढ़ है
- शुवेंदु के परिवार का ईस्ट मिदनापुर में प्रभाव है
सबसे खास बात ये है कि हल्दिया में कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी न्योता भेजा गया है. 23 जनवरी को विक्टोरिया मेमोरियल पर जय श्री राम के उद्घोष से नाराज ममता इस बार पीएम के कार्यक्रम में शामिल होती हैं या नहीं देखना दिलचस्प होगा.
इसे भी पढ़ें- West Bengal Assembly Election 2021: राम हैं बीजेपी की एनर्जी, ममता को एलर्जी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.