JP Nadda ने पूछा- ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर क्यों लगता है?

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शनिवार से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू हो गई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मालदा पहुंचे और उन्होंने बंगाल की सीएम को कोसते हुए कहा कि ममता दीदी ने किसानों के साथ अन्याय किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 6, 2021, 06:52 PM IST
  • बंगाल के मालदा में रैली के दौरान दीदी पर जेपी नड्डा का हमला
  • 'ममता बनर्जी को नमस्ते करने का समय आ गया है: जेपी नड्डा
  • उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर क्यों लगता है'
JP Nadda ने पूछा- ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर क्यों लगता है?

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने ममता दीदी को जमकर कोसा है.

जेपी नड्डा का ममता पर बड़ा हमला

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने बंगाल के मालदा में रैली के दौरान ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को नमस्ते करने का समय आ गया है. ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर क्यों लगता है.

जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ बहुत अन्याय किया है. पीएम मोदी ने अतिरिक्त सहायता के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत के किसानों को 6000 रुपये प्रदान किए हैं. ममता जी ने अपने हौसलों और अहंकार के कारण इस योजना को बंगाल में लागू नहीं होने दिया. इससे राज्य के 70 लाख से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं और प्रत्येक किसान को 14,000 रुपये की सहायता नहीं मिली है!

भाजपा अध्यक्ष (BJP President) ने बताया कि 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत मैंने की थी. हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे. मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं. मुझे खुशी है कि लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाये हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है. आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारे किसानों, गरीब लोगों और श्रमिकों को आर्थिक सहायता नहीं मिली, जो वे बंगाल में चाहते थे। इस पैरामीटर पर राज्य 29 में से 24 वें पायदान पर है. सिंचाई और भंडारण की सुविधा न के बराबर है.

इसे भी पढ़ें- West Bengal Assembly Election 2021: राम हैं बीजेपी की एनर्जी, ममता को एलर्जी!

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 'आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी. ममता जी अब चुनाव आ गए हैं. अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत.'

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी बोला कि कुछ महीने पहले, पीएम मोदी ने 100वीं किसान रेल का उद्घाटन किया, एक ऐसी पहल जो किसानों को अपने उत्पादों को देश में कहीं भी आसानी से ले जाने में मदद करेगी. मोदी जी ने MSP लागत से डेढ़ गुना देना तय की. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए.

अंत में उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता दीदी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. PM ने किसान सम्मान निधि के तहत एक साल में 6,000 रुपए किसानों के सम्मान के लिए देने का फैसला किया था, लेकिन ममता दीदी ने अपनी जिद के कारण इसे बंगाल में लागू नहीं होने दिया. मैं प्रण करता हूं कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आप आशीर्वाद देंगे, बंगाल में आप कमल खिलाएंगे तो उसके बाद बंगाल का विकास तेजी से होगा और किसानों का विकास भी पूरी तरह से होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के साहपुर गांव में कृषक सुरक्षा अभियान में कृषक के साथ सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए, इस मौके पर उन्होंने कृषक सहभोज में भोजन भी किया.

इसे भी पढ़ें- दीदी का परिवर्तन बनाम बीजेपी की परिवर्तन, क्या अकेली रह जाएंगी ममता बनर्जी? 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़