नई दिल्ली: जिला पठानकोट के गांव गुढ़ा कलां में आर्मी एरिया के नज़दीक करीब 100 मीटर लंबी सुरंग मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस सुरंग से मिट्टी का टूटा बर्तन और रॉड बरामद हुए हैं. इस सुरंग के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कई नौजवान अकसर दौड़ के लिए उधर जाते हैं, इस बीच एक लड़के का पैर फिसल गया और वो गड्ढे में फंस गया. इसी के बाज इस सुरंग के बारे में पता चला.


रनिंग के दौरान मिली ये सुरंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पठानकोट के आर्मी कैंप के पास सुरंग मिलने से अफरा-तफरी मच गई. इस सबंधी जब स्थानीय लोगों से ज़ी मीडिया ने बात की, तो उन्होंने बताया वो अक्सर इस तरफ रनिंग के लिए आते है और जब वो इस तरफ से जा रहे थे तो उनका पांव गड्ढे में फड़ गया जिस वजह से इस सुरंग का पता चला.


आपको बता दें कि ये सुरंग सैन्य क्षेत्र से होकर निकलती है, ऐसे में प्रशासन इस मामले किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इस सुरंग (Tunnel) को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है. बताया तो ये भी जा रहा है कि पुराने वक्त में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकाली गई थी और अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद कर दी गई थी. हालांकि सैन्य क्षेत्र के चलते इस सुरंग को गंभीरता से लिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले जांच की जा रही है.



पंजाब (Punjab) के पठानकोट में सुरंग मिलने से जहां हड़कंप मचा हुआ है, हाल ही में जम्मू के सांबा सेक्टर में 150 मीटर लंबी सुरंग मिली थी. इस सुरंग के मिलने के बाद हर कोई सन्न रह गया था. जानकारी के अनुसार ये सुरंग सांबा सेक्टर में रिगाल बॉर्डर पोस्ट के पास मिली थी. 


इसे भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: 150 मीटर लंबी सुरंग के जरिए आतंकियों ने की थी घुसपैठ!


जम्मू के सांबा (Samba) में मिली सुरंग आतंकियों की करतूत थी. आतंक को पनाह देने वाला मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. हर मोर्चे पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब आतंक को ही अपना हथियार समझ रहा है. इसीलिए वो नए-नए पैंतरेबाजी करके भारत में आतंकी हमले कराने की साजिश रच रहा है. आपको याद दिला दें, कि 4 साल पहले 2 जनवरी 2016 को पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अपने साथ मोर्टार लेकर पहुंचे थे.


इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine को मंजूरी: PM Modi ने कहा, 'वैज्ञानिक बना रहे हैं आत्मनिर्भर भारत'


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234