Corona Vaccine को मंजूरी: PM Modi ने कहा, 'वैज्ञानिक बना रहे हैं आत्मनिर्भर भारत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आने को हर भारतीय के लिए गर्व की बात बताई. उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि 'वैज्ञानिक आत्मनिर्भर भारत बना रहे हैं.' WHO ने भी स्वागत किया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 3, 2021, 02:02 PM IST
  • DCGI ने कोरोना वैक्सीन को दी मंजूरी
  • कोरोना वैक्सीन पर लगी फाइनल मुहर!
  • PM Modi ने देशवासियों को दी बधाई
Corona Vaccine को मंजूरी: PM Modi ने कहा, 'वैज्ञानिक बना रहे हैं आत्मनिर्भर भारत'

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर रविवार को सबसे बड़ा ऐलान हो चुका है. DCGI ने कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) और 'कोविशील्ड' (Covishield) को मंजूरी दे दी है. देशभर के लिए ये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को इसके लिए बधाई दी है.

DCGI का आधिकारिक ऐलान

DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कोरोना की दो वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है. एक्सपर्ट कमेटी ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के इमरजेंसी इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. अब देशभर में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आने को हर भारतीय के लिए गर्व की बात बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक आत्मनिर्भर भारत (AatmaNirbhar Bharat) बना रहे हैं. पीएम ने बैक-टू-बैक तीन ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी.

इसे भी पढ़ें- Troll हो रहे Akhilesh Yadav ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश, फिर किया ट्वीट

वैक्सीन पर पीएम मोदी का संदेश

उन्होंने लिखा कि 'वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण! सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की वैक्सीन को DCGI की मंजूरी से एक स्वस्थ और कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा. इस मुहिम में जी-जान से जुटे वैज्ञानिकों-इनोवेटर्स को शुभकामनाएं और देशवासियों को बधाई.'

इसे भी पढ़ें- दुनिया ने माना, मोदी है तो मुमकिन है!

अगले ट्वीट में पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा कि 'यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं. यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है. वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया.'

अंतिम ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि 'विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. देशवासियों का जीवन बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे.'

इसे भी पढ़ें- Akhilesh Yadav की डर्टी पॉलिटिक्स: 'BJP की वैक्सीन पर भरोसा नहीं'

WHO ने किया स्वागत

कोरोना वैक्सीन बनाने पर WHO ने भी भारत का स्वागत किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि 'दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत की भूमिका अहम होगी. कोरोना के खिलाफ जंग अब और तेज होगी.' निश्चित तौर पर नए साल पर देश के लिए ये सबसे बड़ी खबर है. क्योंकि DCGI ने कोरोना की 2 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है, जिससे कोरोना का खात्मा होना तय है.अभियान..

इसे भी पढ़ें- Troll हो रहे Akhilesh Yadav ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश, फिर किया ट्वीट

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़